दिन दहाड़े टोरंटो के एंटरटेनमेंट डिस्ट्रीक्ट में चली गोलियां

टोरंटो। टोरंटो के एंटरटेनमेंट डिस्ट्रीक्ट में दिन दहाड़े हुए गोलीकांड में स्थानीय पुलिस लग गई हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें प्रात: 11:38 पर ब्लू जैस वे के निकट फ्रंट स्ट्रीट वेस्ट क्षेत्र से एक फोन आया कि यहां गोलियां चलाई गई हैं। जिसके पश्चात तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने लगी। पत्रकारों को बताते हुए टोरंटो पुलिस के वरिष्ठ  इन्सपेक्टर नॉर्म प्रोक्टर ने कहा कि यह दो गुटों के बीच का झगड़ा जान पड़ता हैं जिन्होंने एक-दूसरे को जवाब में गोलियां चलाई, इसके अलावा मामले के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ चल रही हैं, विस्तृत जानकारी के पश्चात ही इसकी रिपोर्ट जारी की जाएंगी। पुलिस के अनुसार एक ग्प पैदल था जबकि दूसरा ग्रुप माजदा सेडन में सवार माना जा रहा हैं। पुलिस संदिग्ध माजदा सेडन की तलाश में भी हैं, पुलिस ने यह भी बताया कि इस झगड़े में किसी के भी आहत होने की कोई खबर नहीं मिली हैं और न ही घटना स्थल पर कोई घायल या मृतक व्यक्ति पुलिस को मिला। परंतु दिन दहाड़े इस प्रकार से प्रख्यात स्थान पर गोलियां चलना शहर की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रहा हैं, जिसके लिए स्थानीय लोग तुरंत दोषियों को सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं, फिलहाल घटना स्थल को पूर्ण रुप से सामान्य कर दिया गया हैं और आस-पास के लोगों से इस बारे में और अधिक तथ्य जुटाएं जा रहे हैं। ग्रुपस के सदस्यों की पहचान के लिए पुलिस निकटवर्ती क्षेत्रों में लगे वीडियोज को भी देख रही हैं जिससे कुछ सुराग मिल सके और अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

You might also like

Comments are closed.