पूर्व अंतरिक्ष यात्री सी गॉर्डन फुलर्टन का निधन
लैंकास्टर (अमेरिका),नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री सी गॉर्डन फुलर्टन का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। नासा ने एक बयान जारी कर बताया कि वर्ष 2009 में दिल का दौरा पडऩे के बाद बीते साढ़े तीन वर्षों में से यादातर समय कैलीफोर्निया के लैंकास्टर स्थित चिकित्सा केंद्र में बिताने के बाद फुलर्टन का निधन हो गया।
फुलर्टन ने वर्ष 1969 से वर्ष 1986 के बीच बतौर अंतरिक्ष यात्री अपने करियर के दौरान दो अंतरिक्ष मिशन में शिरकत की और अंतरिक्ष में कुल 382 घंटे बिताए। फुलर्टन ने इसके बाद 22 वर्षों तक एडवर्ड वायु सेना शिविर में नासा के ड्राइडेन उड़ान अनुसंधान केंद्र की परियोजनाओं में बतौर टेस्ट पायलट अपनी सेवाएं दीं।
ओरेगन स्थित पोर्टलैंड के निवासी फुलर्टन वर्ष 1958 में वायु सेना से जुड़े थे। टेस्ट पायलट बनने से पहले उन्होंने लड़ाकू एवं बमवर्षक विमानों में भी उड़ान भरी।
Comments are closed.