टोरी ने अश्वेत व्यवसायीयों के लिए 2 मिलीयन डॉलर के निवेश की घोषणा की

टोरंटो के संगीत उद्योग के लिए की गई राहत पैकेज की घोषणा जो अगले चार सालों में संगीत संबंधित व्यवसायीयों को देगी लाभ

टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो, के साथ साथ स्लेट फैमली फाउन्डेशन एंड एडवां, कैनेडास ब्लैक म्युजिक बिजनेस कलेक्टीव द्वारा यह घोषणा की गई कि जिसके अंतर्गत अगले चार सालों में अश्वेत समुदाय के नए टैलेंट को बचाने के लिए 2 मिलीयन डॉलर से अधिक के निवेश किए जाएंगे। फॉएनीक्स कर्न्सट थियेटर पर आयोजित एक बैठक में बोलते हुए मेयर जॉन टोरी ने बताया कि वर्ष 2020 से 2023 तक इस योजना के अंतर्गत 250,000 डॉलर का निवेश किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य अश्वेत नए गायकों या संगीत विशेषज्ञों को प्रोत्साहित करना होगा। टोरी ने आगे कहा कि इस योजना का कार्यन्वयण चार प्रमुख स्तम्भों की भांति किया जाएगा जिसमें शोध, समर्थन और सरकारी साझेदारी, प्रशिक्षण व शिक्षा, सामाजिक परिणाम और व्यापार सुधार व उद्यमशीलता आदि का समावेश होगा। इस योजना में उन सभी अश्वेत समुदायों को प्रोत्साहित किया जाएंगा जो संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं, ऐसे टैलेंटों को खोज कर उन्हें समाज में एक नया स्थान दिलवाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे मनोरंजन की दुनिया में वह अपनी एक अलग पहचान बना सके, इससे न केवल नए गायक ही मिलेंगे अपितु इस क्षेत्र से संबंधित अन्य कलाकार भी प्रोत्साहित किए जाएंगे, जैसे संगीतज्ञ, संगीतकार आदि। टोरी ने यह भी माना कि पिछले कुछ वर्षों में अश्वेत समुदायों के साथ हो रही नस्लीय भेदभाव की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं, इस समय इस समुदाय के टेलेंट को बचाना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं, जिसके लिए सिटी ने अन्य संस्थाओं के साथ साझेदारी में इस योजना की घोषणा की और आश्वासन जताया कि जल्द ही इसमें लाभ मिलेगा। इसमें संगीत उद्योग के भी विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.