टोरंटो में अभी भी कोविड-19 के जीरो न्यू केस का लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई : डॉ. ईलीन डी वीला
टोरंटो। टोरंटो की वरिष्ठ लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला का कहना है कि अभी फिलहाल कोविड-19 के केसों में कमी आई हैं, परंतु यह कहना कि अगले कुछ दिनों में हम जीरो न्यू केस का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें निराधार होगा। इसके अलावा अगले महीने से स्कूलों की रिओपनींग भी हो रही हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि केसों में फिर से बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। टोरंटो के पिछले सात दिनों के औसत रिकॉर्ड के अनुसार आंकड़ों में 15.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई परंतु अचानक निकटवर्ती ईलाकों में केसों के बढ़ने से एक बार फिर से चिंता का माहौल बन गया हैं। बुधवार को सिटी हॉल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉ. वीला ने कहा कि अभी घबराने वाली स्थिति नहीं आई हैं, परंतु सावधानी आवश्यक हैं नहीं तो किसी भी समय जोखिम बढ़ सकता हैं। उन्होंने इस बात से भी साफ इंकार किया कि अभी हाल फिलहाल में हम कोई भी ऐसी घोषणा नहीं कर सकते कि जल्द ही जीरो केस के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताते हुए माना कि मिसिसॉगा और कई समीपवर्ती शहरों में पिछले कई दिनों से कोई भी नया केस सामने नहीं आया हैं जिसके लिए सांत्वना हैं, परंतु टोरंटो में इस लक्ष्य की प्राप्ति कठिन कार्य होगा। आपातकाल के पश्चात लोगों की सतर्कता से ही यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं, परंतु अभी भी अधिक छूट देने का मतलब संक्रमण को बढ़ाना होगा इसलिए सावधानी आवश्यक हैं। नियंत्रण पट्ट में जहां पिछले दिनों संक्रमण की रेटिंग ग्रीन दिखा रही हैं वहीं अब यह यैलो हो गई हैं, जानकारों के अनुसार जहां पिछले एक महीने से यह आंकड़ा तेजी से गिर रहा था वहीं फिर से बढ़ने के कारण स्थिति चिंताजनक बन रही हैं। सोमवार को पत्रकारों के साथ वार्ता में टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने बताया कि टोरंटो वासियों को समझना होगा कि भविष्य में सभी को सुरक्षित रहना है तो उसके लिए सतर्क जीवन शैली को अपनाना होगा अन्यथा स्थितियां बिगड़ते समय नहीं लगेगा। एक-दूसरे के संपर्क में आने वाले इस संक्रमण काल में सबसे अधिक सावधान रहने की आवश्यकता हैं।
Comments are closed.