रेस आधारित आंकड़े मानव अधिकार आयोग के सामने प्रस्तुत किए
ब्रैम्पटन। लगभग एक वर्ष पश्चात ओंटेरियो मानव अधिकार आयोग द्वारा पुलिस सेवाओं से संबंधित रेस-आधारित आंकड़ों की व्याख्या पुलिस प्रमुख ने आयोग को सौंपी। मानव अधिकार आयोग ने पुलिस से नस्लवाद संबंधी केसों में पुलिस की भूमिका को निशाना बनाते हुए यह रिपोर्ट मांगी थी। पील पुलिस ने पिछले कई वर्षों के रोड़ मैप के आधार पर आंकड़े एकत्र किए हैं और आयोग को बताया कि किस प्रकार संस्थागत नस्लवाद को समाप्त करने के लिए ये आंकड़े सहयोगी हैं। पूरी व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए आंकड़े तैयार किए गए हैं जिसके कारणों पर गहन चर्चा के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा, इसमें सामाजिक विवरणों की भी व्याख्या की गई हैं।
Comments are closed.