ईस्ट यॉर्क में दो लोगों पर हमला करने वाले संदिग्धों का वीडियो जारी

टोरंटो। टोरंटो पुलिस ने ईस्ट यॉर्क में हमले का शिकार हुए दो लोगों का वीडियो जारी कर दिया हैं, इसमें चार संदिग्धों ने इन दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे आज वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। वीडियो के अनुसार गत 26 जुलाई को प्रात: 2 बजे तीन संदिग्ध पुरुष और एक महिला डावेस  रोड़ और हालसे एवैन्यू स्थित एक अपार्टमेंट में हथियारों के साथ प्रवेश करते हैं। पुलिस ने बताया कि यह एक ग्रुप के रुप में अपार्टमेंट में जबरदस्ती घुसे और वहां रहने वालों से जबरन नकदी की मांग करने लगे इस दौरान उन्होंने दो लोगों पर गोलियां भी दाग दी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। ये हमलावर हुडीज और मास्क पहने हुए थे जिससे उनकी पहचान करने में परेशानी हो रही हैं और ये लोग एक काले रंग के ट्रक में बैठकर आएं थे, जो लूट के पश्चात उसी में बैठकर वहां से भाग गए।
हमलावरों के जाते ही अपार्टमेंट वासियों ने पुलिस को फोन किया जिसके पश्चात घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। इन्सपेक्टर के अनुसार अभी तक घायलों को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिल पाई हैं उनका उपचार अभी तक चल रहा हैं और स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस के अनुसार ये अपराधी अपार्टमेंट में किसी के जानकार थे जिसके कारण उन्हें मुख्य द्वार से प्रवेश आसानी से मिल गया और अपार्टमेंट में घुसकर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ितों में से एक पर मई माह में भी हुआ था हमला :
पुलिस की जांच में यह भी बताया जा रहा है कि इस लूट की घटना में हुए हमले के दोनों पीड़ितों में से एक पर गत 23 मई को भी हमला किया गया था। इस्पेक्टर पागउ ने बताया कि मामले की गहन जांच आरंभ कर दी गई हैं और यह भी पता लगाया जा रहा है कि पीड़ित पर हुआ ताजा हमला और मई में हुआ हमला कहीं समान तो नहीं, इन्सपेक्टर ने यह भी बताया कि मई में हुए हमले की आरोपी महिला का वर्णन और इस लूट में शामिल महिला का चित्रण समान हैं जिस पर भी विचार हो रहा हैं। परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

You might also like

Comments are closed.