रोहित कुमार ने रिपब्लिकन पार्टी से नाता तोड़ा

वाशिंगटन, अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रीय वित्तीय संकट पर असहमति के मुद्दे पर सरकार की नैया पार लगाने वाले रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रमुख सहयोगी रोहित कुमार अपना पद छोड़ रहे हैं। 2008 में जब वित्तीय प्रणाली चरमरा रही थी उस वक्त 39 वर्षीय भारतीय मूल के कुमार ने बेचैन सांसदों को 700 अरब डॉलर का बैंक राहत पैकेज देने की राह सुझाई थी। वह सीनेट के मायनरिटी नेता मिच मैक कोनेल के मुख्य वार्ताकार का अपना पद शुक्रवार को छोड़ देंगे।
वाशिंगटन पोस्ट की खबर में कहा गया है कि कांग्रेस अगले महीने एक संभावित संकट का सामना करने वाली है और ऐसे में कुमार का पद छोडऩा एक भारी नुकसान है। वह अब अपना खाली वक्त घर में अपनी तीन साल की बेटी केइरा के साथ बिताएंगे।

You might also like

Comments are closed.