मॉन्ट्रीयल के नॉटरे-डैम स्ट्रीट को जल्द ही बंद किया जाएगा : सिटी

इस अस्थाई निवास के बंद होने का कई शैल्टर निवासियों ने विरोध करने का मन बनाया

मॉन्ट्रीयल। मॉन्ट्रीयल के शहरी हरित क्षेत्र में बने नॉटरे-डैम स्ट्रीट के साथ बेघरों के लिए बनाएं शिविर को बंद करने के आदेश सिटी द्वारा पारित कर दिए गए हैं। ज्ञात हो कि कोविड-19 के संक्रमण काल में बेघरों के लिए तैयार किए कई अस्थाई शिविरों में से यह भी एक शिविर था, जिसे अब सिटी द्वारा बंद करने का विचार किया गया हैं। परंतु इसमें रहने वाले कई निवासियों का कहना है कि वे इस कार्य का विरोध करेंगे, ब्रोचू नामक एक व्यक्ति का कहना है कि इस शिविर के बाहर हरित क्षेत्र होने से उन्हें वहां घंटो बैठे रहना बहुत पसंद हैं, इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह अभी 59 वर्ष के हैं और वह चाहते है कि अपना 60 जन्मदिन वह इसी शिविर में मनाएं। वहीं सिटी अधिकारियों का कहना है कि इस शिविर को स्थापित करने का समय पूर्ण हो चुका हैं और इसे अब हटाना होगा, इसके लिए लोगों की संवेदनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा सकता। इस शिविर का निर्माण संक्रमण काल में अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाना था।
मेयर मरसीयर – होचेलेगा – मैसोनएवी ने बताया कि हमें भी लोगों के इस शिविर के साथ जुड़ी यादों के प्रति संवेदना हैं परंतु अब और अधिक दिनों तक इसे स्थपित नही किया जा सकता, इसका निर्माण गर्मियों के अनुसार किया गया हैं और सर्दियों में इसमें रहना संभव नहीं होगा। इसलिए इसमें रहने वाले बेघर निवासियों को विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द अपने लिए दूसरा निवास स्थान ढूंढ लेना चाहिए। इस शिविर में एक समय बहुत अधिक भीड़ एकत्र हो गई थी जिसे बाद में कम किया गया, परंतु अपनी उचित व्यवस्था के लिए यह शिविर हमेशा लोगों की जुबान पर पसंद का पहला कारण रहा।

You might also like

Comments are closed.