बैक टू स्कूल से पहले सरकार और अधिक स्टाफ, नर्सों का प्रबंध करवाएं : टीडीएसबी
टोरंटो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड (टीडीएसबी) ने एक बार फिर से फोर्ड सरकार से अपील करते हुए कहा है कि स्कूलों की रिओपनींग से पूर्व सरकार स्कूलों के लिए अतिरिक्त स्टाफ, नर्सों और अध्यापकों की नियुक्ति को सुनिश्चित करें, जिससे वे भी अपनी आगामी योजनाओं को विस्तार से अभिभावकों को सूचित कर सके और उनके मन की शंका को दूर करके ‘बैक टू स्कूल को उचित प्रकार से कार्यन्वित कर सके। इस बारे में टीडीएसबी के अध्यक्ष एलेक्सएन्डर ब्राउन ने स्वयं एक लिखित पत्र स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट और शिक्षा मंत्री स्टीफन लीस को लिखा जिससे उनकी उलझन का निपटारा जल्द से जल्द हो सके। बोर्ड की चिंता बताते हुए ब्राउन ने कहा कि अभी केवल तीन सप्ताह का समय शेष हैं और इतने कम समय में सभी छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा योजना को तैयार करना हैं, इसके लिए सरकार को मदद के लिए आगे आना चाहिए और इस मदद के दौरान अस्पतालों से 500 अतिरिक्त नर्सों को ओंटेरियो के स्कूलों में नियुक्ति की अनुमति जारी करनी चाहिए, जिससे वे आगामी स्थितियों को संभालते हुए योजना को उचित प्रकार से साकार करवा सकें। इस पत्र में यह भी जोर देते हुए कहा गया कि 23 अगस्त तक प्राप्त कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय हैं, जिसमें निकटवर्ती ईलाके ही शामिल हैं। सरकार से मांगी गई वित्तीय सहायता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस धनराशि से संस्था जल्द ही अपने स्कूलों की कक्षाओं में उचित रुप से पेंटिंग करवा सकेगी और स्कूलों के वेन्टीलेशन आदि कार्य प्रणाली को भी सुचारु रुप से आरंभ करवा सकेगीं। जिससे किसी भी छात्र या स्टाफ को स्वास्थ्य संबंधी कोई अर्चन का सामना नहीं करना पड़े। ब्राउन ने यह भी कहा कि अतिरिक्त स्टाफ को स्कूलों व छात्रों के सेनीटाईजेशन का अतिरिक्त कार्य सौंपा जाएगा, जिससे किसी भी समय में कोई भी भयानक स्थिति नहीं पैदा हो सके और छात्र सुरक्षित व निर्भरता के साथ पढ़ सके।
पत्र के जवाब में शिक्षामंत्री लीस ने कहा कि स्कूलों में अतिरिक्त प्रबंध के लिए ही सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही हैं और जल्द ही स्टाफ सदस्यों के लिए भी उपाय किए जाएंगे, जिसके लिए ब्राउन सुनिश्चित रहे और योजना को आरंभ करने के लिए कार्यों में तेजी लाएं जिससे सरकार के अनुमोदित समय पर ही स्कूलों की रिओपनींग आरंभ हो सकेगी।
Comments are closed.