अल्बर्टा आईसफील्ड बस दुर्घटना के चालक पर यात्रियों ने ठोका मुकदमा
कैलगरी। पिछले माह जैशपर नेशनल पार्क के कोलम्बिया आईस फील्ड में हुई बस दुर्घटना के पीड़ितो ने इसके चालक के विरुद्ध केस दर्ज करवाते हुए मुकदमा ठोक दिया हैं। ज्ञात हो कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत और 14 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार गत 18 जुलाई को रेड़-एंड-व्हाईट नामक बस कंपनी की एक बस अपने यात्रियों को लेकर अथाबासका ग्लेसियर पर जा रही थी, जहां चालक की गलती के कारण बस फिसल कर 50 मीटर गहरे गड्ढे में गिर गई और यह दुर्घटना घटी, इस बस में कुल 27 लोग सवार थे। सभी यात्रियों ने संयुक्त रुप से बस चालक के साथ-साथ इस यात्रा के अन्य प्रायोजकों ब्रेवेस्टर ट्रेवल कैनेडा, वैद कॉर्प., ग्लेसीयर पार्क, ब्रेवेस्टर, ब्रेवेस्टर टूरस, बनफ-जैसपर कलेक्शन होल्डिंग आदि के विरोध में भी याचिका कोर्ट में दाखिल की हैं। याचिका में यह कहा गया कि यात्रा के संदर्भ में लापरवाही बरतने और चतुर चालक को नियुक्त नहीं करने के लिए दोषियों को सजा दी जाएं जिसके कारण तीन जिंदगियां चली गई और दर्जनों गंभीर रुप से घायल हुए, सभी यात्रियों को अभी तक मानसिक व शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा हैं उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? फिलहाल कोर्ट में अभी इस आरोप के अंतर्गत कोई भी प्रमाण सत्यापित नहीं हो पाया हैं। इस संबंध में बोलते हुए एक प्रार्थी तानिया का कहना है कि हम इस केस की पारदर्शी जांच के लिए प्रयासरत रहेंगे और यहीं चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। एक अन्य घायल यात्री ने अपना फ्रैक्चरड हाथ उठाते हुए कहा कि उसको मिले दु:ख का कुछ हिस्सा दोषियों को भी मिलना चाहिए इसलिए कोर्ट इस मामले की गंभीरता समझे और इसकी उचित जांच के आदेश जल्द ही दें, जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के पीछे वास्तव में दोष किसका था और भविष्य में ऐसी नीतियां बने कि इस प्रकार की यात्राओं के आयोजन में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएं जिससे इस प्रकार की घटना न घटे और सभी सतर्कता के साथ किसी भी ग्लेशियर यात्रा का आयोजन करें।
Comments are closed.