ईराक पर अमेरिकी हमले की संभावना को स्वीकार किया कैनेडियन गुप्त एजेन्सियों ने
औटवा। कैनेडियन गुप्त एजेन्सी द्वारा जारी नई शोध रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका जल्द ही ईराक पर हमला कर सकते हैं, ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी वर्ष 2003 में कैनेडियन एजेन्सी द्वारा इस प्रकार की सूचना जारी की गई थी, जिसके पश्चात भी अमेरिका ने ईराक पर हमला किया था, जिसके कारण दुनिया में वर्ष 2008 की महामंदी फैल गई थी, उसके पश्चात एक बार फिर से वहीं स्थितियां बन रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पहले सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में कार्यवाही की गई थी, परंतु अब किस योजना पर कार्य होगा इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं। वैसे इस रिपोर्ट में अभी तक किसी भी प्रकार की राजनैतिक पुष्टि नहीं शामिल हुई हैं इसलिए इसकी वास्तविकता पर सवालिया निशान उठाएं जा रहे हैं। वर्ष 2002-2003 में स्थितियां दूसरी थी और अभी दुनिया में स्थितियां बदल गई हैं, महामारी काल में कोई भी देश इस समय युद्ध आदि के संकट में नहीं फंसना चाहेंगा। कैनेडियन सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस मामले को पूर्ण रुप से अस्वीकार नहीं किया हैं उनके अनुसार वैश्विक स्थितियां तो बन गई हैं परंतु इसे टालने का भी प्रयास जारी हैं। अपने एक साक्षात्कार में केंद्रीय एजेन्सियों के प्रपत्रों का हवाला देते हुए अलान बरनेस ने कहा कि स्थितियां कब बदल जाएं यह नहीं पता? अमेरिका और ईराक की समझारी और आपसी समन्वय की स्थितियों पर भविष्य की कार्यवाही तय होगी, सीएसआईएस प्रबंधक ने भी माना कि स्थितियां तनावपूर्ण हो रही हैं, परंतु अभी तक इसकी किसी भी अधिकारिक पुष्टि को भी अस्वीकार किया गया हैं। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 में डब्ल्यूएमडी द्वारा जारी एक प्रकाशन के अनुसार ईराक : नॉ स्मॉक, नॉ गन के संदेश को इस बार भी जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
Comments are closed.