प्रवासी मजदूरों ने महामारी काल में सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए किया प्रदर्शन

टोरंटो। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि इस समय देश में सबसे अधिक असुरक्षित वर्ग प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें कोई भी इस प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं जिससे महामारी काल में उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके। यद्यपि, दो माह पूर्व सरकार ने उचित शब्दों में यह घोषणा कर दी थी कि इन प्रवासी मजदूरों के संरक्षक इन्हें सुरक्षा प्रदान करवाएं और इनके उचित खाने-पीने व रहने की व्यवस्था भी करें, परंतु अधिकतर मामलों में ऐसा नहीं हो सका। इस समस्या के हल हेतु प्रवासी कर्मचारी संगठन ने एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए एक कानून का प्रावधान करना चाहिए, जिससे इन्हें भविष्य में सुरक्षित माहौल मिल सके और महामारी काल में यदि किसी भी मजदूर की मृत्यु लापरवाही के कारण हुए संक्रमण के कारण होती हैं तो उसके दोषियों को सजा मिल सके। संस्था के अध्यक्ष हुसैन ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 के कारण देश में मरने वालों में सबसे अधिक संख्या प्रवासी मजदूरों की हैं जिन्हें उचित ईलाज और प्रबंधन नहीं मिलने के कारण इस स्थिति को झेला। खेतों में कार्य करने वाले इन प्रवासी मजदूरों को रहने और खाने की उचित व्यवस्था करने के लिए सरकार को आगे आना होगा तभी वे इस स्थिति से देश के प्रवासी मजदूरों को बचा सकते है।

You might also like

Comments are closed.