ब्लैकबेरी सीईओ को मिलेंगे 5.56 करोड़ डॉलर!
टोरंटो,यदि ब्लैकबेरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बिकती है और कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) थार्सटन हेन्स को कंपनी से बाहर किया जाता है तो उन्हें करीब 5.56 करोड़ डॉलर का मुआवजा मिल सकता है।
कंपनी द्वारा नियामक को दी गई सूचना के मुताबिक हेन्स को इक्विटी पुरस्कार के तौर पर 4.8 करोड़ डॉलर मिलेंगे, जो चालू वित्त वर्ष के अंत तक कंपनी के शेयर मूल्य पर आधारित होगा।
साथ ही उन्हें अनुबंध में परिवर्तन व नियंत्रण प्रावधानों के तहत वेतन व बोनस के लिए बतौर मुआवजा 75 लाख डॉलर मिलेगा। कंपनी 72,000 डॉलर का भुगतान लाभ व सेवानिवृत्ति बचत के तौर पर करेगी। ब्लैकबेरी ने घोषणा की है कि कंपनी की रणनीतिक समीक्षा के तहत उसकी बिक्री के विकल्प पर विचार करने का विकल्प खुला रखा गया है।
Comments are closed.