लिबरलस ने विसलब्लॉईंग वैबसाईट लॉन्च की
- इस वैबसाईट में स्कूल आने वाले सभी छात्र, अभिभावक और स्कूल स्टाफ अपने अनुभवों को शेयर कर सकते हैं
ओंटेरियो। ओंटेरियो लिबरल पार्टी ने राज्य के दो मिलीयन छात्रों की स्कूल वापसी को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और संबंधित सभी के अनुभवों और शिकायतों को दर्ज करने के लिए विसलब्लॉईंग नामक वैबसाईट का अनावरण किया, जिसमें स्कूल जाने वाले ये छात्र, अभिभावक और स्कूल स्टाफ कोविड-19 प्रकोप के कारण होने वाले सभी प्रभावों को इसमें दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी भी छात्र, अभिभावक और स्कूल स्टाफ को कोई भी समस्या आ रही हो तो वे इस वैबसाईट पर अपनी समस्या साझा की। लिबरल पार्टी ने यह भी बताया कि इसमें सभी प्रकार की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जोकि इस महामारी काल में सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसमें उन कार्यों की व्याख्या भी प्रदर्शित की गई जिन्हें इस समय नहीं करना चाहिए या करना चाहिए। इस वैबसाईट के प्रारंभ होने के एक दिन पश्चात ही ओंटेरियो की चार प्रमुख स्कूल स्टाफ यूनियन ने फोर्ड सरकार की बैक-टू-स्कूल योजना पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि सरकार की इस योजना में काफी खामियां हैं, जिन्हें दूर करना अत्यंत आवश्यक हैं नहीं तो यह योजना सफल होने के स्थान पर इसका खामियाजा सभी को भुगतना होगा।
इस प्रदर्शन में लिबरल नेता स्टीवन डेल डुका ने मीडिया को बताते हुए कहा कि ओंटेरियो की इन यूनियनों के साथ विपक्ष हैं और हमें नहीं लगता कि अभी भी फोर्ड सरकार इनकी समस्याओं और चिंताओं को समझ रही हैं, नहीं तो वे अपनी वर्तमान योजनाओं में अवश्य परिवर्तन करती और यूनियनों की चिंताओं को दूर करने का हर संभव प्रयास अवश्य करती, यूनियनों का मुख्य चिंता का कारण स्कूलों में उपस्थित छात्रों की अधिक संख्या माना जा रहा हैं जिसके कारण कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल सकता हैं और इसका नियंत्रण भी मुश्किल होगा।
वहीं प्रीमियर डाग फोर्ड ने अपने बचाव में कहा कि उनकी योजना पूर्ण रुप से योजनाबद्ध हैं और कोई भी नई योजना का अनावरण करने में समस्याएं उत्पन्न होती हैं इसका पता तभी चलता हैं जब योजना का आरंभ होता हैं। लिबरल पार्टी ने इस वैबसाईट के अनावरण में उन लोगों के लिए यह चेतावनी भी जारी की हैं कि यदि इस वैबसाईट का प्रयोग मिथ्या या गलत जानकारी अपलोड के लिए किया गया तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएंगी, जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे, इसलिए किसी भी त्रुटिपूर्ण जानकारी देने वाले सावधान रहें और केवल उचित जानकारी या सूचना ही अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट के द्वारा इस वैबसाईट पर भेजें। सरकार का मानना है कि इस वैबसाईट के लॉन्च के पश्चात देश के लाखों अभिभावक, छात्र और स्कूल स्टाफ अपनी समस्याओं को अधिक से अधिक साझा कर सकेंगे और कोई भी त्रुटिपूर्ण जानकारी का उजागर उसी समय हो जाएगा और लोगों में भ्रांतियों का विकास नहीं हो सकेगा।
Comments are closed.