सीरिया पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

24_08_2013-24ustroopsवाशिंगटन। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग की रिपोर्टो के बीच अमेरिका विश्व नेताओं से संपर्क साध रहा है। यही नहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन सीरिया के निकट एक नौसैनिक जहाज भेज रहा है। संभावना जताई जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का फैसला ले सकते हैं।

पिछले 24 घंटे में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरियन अपोजिशन काउंसिल के नेता, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और यूरोपीय यूनियन व अरब लीग के नेताओं से बात की है। इसके अलावा उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस, जार्डन, कतर, तुर्की, रूस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, इटली और मिस्र के विदेश मंत्रियों से भी बात की है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन नेताओं के साथ फोन पर की गई बातचीत में केरी ने इस बात के प्रति वचनबद्धता दोहराई कि अमेरिका सीरिया में रासायनिक हथियारों के प्रयोग संबंधी रिपोर्टो को लेकर तथ्य इकट्ठा करने के लिए काम करता रहेगा। उनके मुताबिक विदेश मंत्री ने निराश करने वाली रिपोर्टो, फोटो और वीडियो को लेकर अमेरिका की ओर से चिंता और नाराजगी जताई है। इस बीच पेंटागन ने नौसैनिकों को सीरिया की ओर भेजा है। ओबामा द्वारा सैन्य कार्रवाई संबंधी निर्णय लिए जाने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

उधर, सीरिया के सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सैनिकों ने शनिवार को राजधानी दमिश्क के उपनगर जोबार में विद्रोहियों के सुरंगों में प्रवेश किया है और वहां रासायनिक पदार्थ देखे हैं। इसमें कहा गया है कि कुछ सैनिकों का दम घूंट रहा है।

You might also like

Comments are closed.