प्रीमियर फोर्ड ने की मंत्रियों के साथ कई घोषणाएं
ओंटेरियो : ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ आगामी विधानसभा सत्र और स्कूलों की वापसी संबंधित कई घोषणाओं का संबोधन किया। प्रीमियर के अनुसार कोविड-19 केसों में बढ़ोत्तरी के ऊपर राज्य सरकार की पूरी नजर हैं और जल्द ही इस विषय पर नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं। गत रविवार को ओंटेरियो स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल मिलाकर 204 नए केस सामने आने से स्थिति चिंताजनक बन गई हैं। इस बार प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि केसों की वृद्धि के कारण इस बार प्रतिबंध लगाना कठिन होगा, लेकिन उन्होंने मेयरों और राजनेताओं ने अपील करते हुए कहा कि हॉटस्पॉटों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएं, राज्य के सभी हॉटस्पॉटों जैसे टोरंटो, पील प्रांत और औटवा आदि पर गहन नजर बनाई गई हैं। फोर्ड द्वारा क्वीनÓस पार्क की घोषणा में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट, वित्तमंत्री फॉर्ड फिलीप्स और शिक्षामंत्री स्टीफन लीस भी उपस्थित थे
Comments are closed.