एकमत के साथ चुनेगी लिबरल्स सेना का नया रक्षा प्रमुख
औटवा। एक बार फिर से लिबरल के चयन को पूरे देश के राजनैतिक दलों को चुनने की घड़ी आ गई हैं जब देश के नए रक्षा प्रमुख के रुप में जनरल जोनाथन वेन्स को चुना जा सकता हैं। माना जा रहा था कि नए रक्षा प्रमुख के लिए भी चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जा सकती थी, जिसमें सबसे अधिक मत मिलने वाले उम्मीदवार को देश की सेना का अगला प्रमुख चुन लिया जाएगा। लिबरल के चयन को श्रेष्ठ मानते हुए सभी दलों का मानना है कि इस समय देश की सुरक्षा व्यवस्था को जो श्रेष्ठ आकार दे सकेगा उसी की सबसे अधिक आवश्यकता हैं, इसके लिए जोनाथन का चयन ही उचित है या नहीं इसका निर्णय करना होगा। जोनाथन को इसलिए भी चुना गया क्योंकि उनका पिछला रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा जिससे यह संभव हो सका। वहीं दूसरी ओर जनरल माईक राउल्यू का नाम भी सबसे आगे हैं, इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कैनेडियन फोर्सस कॉलेज के प्रौफेसर एलान ओक्रोज ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का चयन बहुत कठिन होता हैं जिन्होंने तीन स्टार प्राप्त किए हों, ज्ञात हो कि पुलिस अधिकारी के रुप में 9/11 में उम्दा प्रदर्शन के पश्चात उन्हें कैनेडा की विशेष सेना का कमांडर घोषित किया गया, जिसके पश्चात उन्होंने ईराक और ऐसे ही कई अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। थीबाउल्ट ने बताया कि माईक एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें वास्तविक परिश्रम से तीन स्टार मिले, जबकि कई अन्य उम्मीदवारों को केवल नाम के आधार पर भी पदकों के लिए चुना गया। इस समय दुनिया में मौजूदा कोविड-19 संकट के कारण कैनेडा की भी वित्तीय स्थिति बिगड़ती जा रही हैं। लेकिन इस समय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रक्षा बजट में कटौती करना अनुचित होगा, इसके लिए सरकार को बजटीय योजनाओं में कटौती का विचार त्यागना होगा, मौजूदा वैश्विक स्थितियों को देखते हुए इस समय आपसी सहयोग व सैनिक मजबूती बहुत अधिक आवश्यक हैं। इसके लिए सरकार द्वारा नए सेना प्रमुख की चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने का कदम एक सराहनीय कार्य हैं जिसके बारे में अगले सत्र के प्रारंभ में ही पता चल जाएगा और प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सत्र के आरंभ में ही कुछ मतदानों द्वारा ताजा मामलों का निपटना जल्द ही होगा। वाईस-एडमिरल डेरेन हावको ने भी माना कि इस समय सभी पहलुओं पर सोच-समझकर विचार करना चाहिए जिससे कि किसी भी अभावपूर्ण निर्णय से सभी का नुकसान हो। ऐसा प्रमुख चुनना होगा जो देश की सुरक्षा को आधुनिकता के साथ साथ एक नई मजबूती भी प्रदान कर सके।
Comments are closed.