कोविड-19 संक्रमण के बढ़ने से फोर्ड ने दोबारा शटडाउन की चेतावनी दी
टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण बढ़ने के पश्चात उनके पास सभी चयन खुले हैं, जनता को इस संक्रमण से बचाने के लिए वह हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं, जिसमें पुन: शटडाउन को भी अपनाया जा सकता हैं। सोमवार से प्रीमियर डाग प्रतिदिन क्वीनÓस पार्क में अपना संबोधन दे रहें हैं, मौजूदा स्थितियों पर नियंत्रण के लिए डाग फोर्ड ने बताया कि सभी योजनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं और किसी भी परिस्थिति के लिए सबसे उत्तम चयन को अपनाया जाएगा, किसी भी हालात में जनता को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रीमियर ने बताया कि पिछले माह जहां राज्य में केवल 84 नए मामले सामने आएं थे वहीं इस बार एक दिन में 209 केस सामने आने से सभी के लिए चिंता का सबब बन गया हैं। फोर्ड ने यह भी बताया कि कोविड-19 का दूसरा चरण कितना खतरनाक होगा यह किसी को पता नहीं हैं? इसके लिए कुछ समय तक सभी को इंतजार करना होगा तभी स्थितियों का सटीक ब्यौरा पता चल सकेगा। फिलहाल फोर्ड ने यह भी माना कि अभी शटडाउन लगाने का कोई सुनिश्चित विचार नहीं हैं और इस बार इसके लिए पूरी तैयारी के पश्चात ही शटडाउन को घोषित किया जाएगा और इसके लाभ मिलने की सुनिश्चितता के पश्चात ही इसे घोषित किया जाएगा अन्यथा इस बार शटडाउन नहीं लगाया जाएगा। फोर्ड ने सोमवार को दिए अपने संबोधन में यह भी कहा कि सभी सामाजिक समूहों को इस बारे में सूचना जारी कर दी गई हैं कि किसी भी जमावड़े को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी संख्या के बारे में जल्द ही सार्वजनिक सूचना भी जारी की जाएंगी।
ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने सोमवार को अपने मंत्रियों के साथ आगामी विधानसभा सत्र और स्कूलों की वापसी संबंधित कई घोषणाओं का संबोधन किया। प्रीमियर के अनुसार कोविड-19 केसों में बढ़ोत्तरी के ऊपर राज्य सरकार की पूरी नजर हैं और जल्द ही इस विषय पर नई घोषणाएं भी की जा सकती हैं। गत रविवार को ओंटेरियो स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल मिलाकर 204 नए केस सामने आने से स्थिति चिंताजनक बन गई हैं। इस बार प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि केसों की वृद्धि के कारण इस बार प्रतिबंध लगाना कठिन होगा, लेकिन उन्होंने मेयरों और राजनेताओं ने अपील करते हुए कहा कि हॉटस्पॉटों पर आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएं, राज्य के सभी हॉटस्पॉटों जैसे टोरंटो, पील प्रांत और औटवा आदि पर गहन नजर बनाई गई हैं। फोर्ड द्वारा क्वीनÓस पार्क की घोषणा में उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट, वित्तमंत्री फॉर्ड फिलीप्स और शिक्षामंत्री स्टीफन लीस भी उपस्थित थे।
Comments are closed.