रैक्सडाले में हुई दोनों हत्याओं में आपसी संपर्क : पुलिस

टोरंटो। टोरंटो पुलिस के जांच दल का मानना है कि पिछले दिनों ईटीबीकॉक समुदाय के मध्य हुई दोनों हत्याओं के मध्य अवश्य ही संपर्क हैं। टोरंटो पुलिस के जांच दल ने यह माना कि इन हत्याओं को किसी परिचित ने ही अंजाम दिया हैं, इन्सपेक्टर हैंक इड़सिन्गा ने पत्रकारों को बताया कि इन दोनों हत्याओं में आपसी संपर्क की बात इसलिए कही जा रही है क्योकि अपराधी ने दोनों हत्याएं एक ही प्रकार से की हैं। पहली हत्या के बारे में उन्होंने कहा कि रामप्रीत (पीटर) सिंह की हत्या उनके घर से दूर ब्रिज के निकट हुई, जब 7 सितम्बर को पुलिस को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली जिसकी खोज करते हुए पुलिस को अगले दिन उनकी बॉडी ब्रिज के पास से मिली। उस समय उनकी हत्या के लिए किसी भी अपराधी की पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके लिए पुलिस ढूंढ में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर कुलमतयस्की सिंह ने हत्या के बारे में बताते हुए कहा कि यह हत्या सौते समय हुई, जब पीड़ित गहरी नींद में सो रहा था और जैसे ही हत्यारें को इस बात की सूचना मिली तो वह फौरन उसके कमरे में घुसा और हत्या सौतें समय ही कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या के उद्देश्यों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं, बताया जाता है कि दूसरे मृतक की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा की गई, बताया जा रहा है कि इस हत्या की सूचना अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम संस्था मस्जिद के निकट हुई, परंतु पुलिस को इस बात के प्रमाण भी मिले कि मरने वाला व्यक्ति देश का एक सभ्य नागरिक था, जिसे बिना किसी उद्देश्य के ही मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं पुलिस बल का मानना है कि अभी कोई भी जानकारी सार्वजनिक करना जल्दबाजी होगा, इसके लिए जांच चल रही हैं और मृतकों के दोषियों को जल्द ही कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.