लिबरल्स ने वेज-सब्सिडी का विस्तार 2021 तक बढ़ाया

– राष्ट्रीय संबोधन में ईआई प्रणाली के भी पुनर्निमाण को लेकर की घोषणाएं
– ट्रुडो ने कहा कि देश एक चौराहे पर है। उन्होंने कहा कि कहते हुए कि सरकार देश को महामारी से उबरने में मदद करने के लिए जो कुछ भी करना पड़े की वह करेंगे।
औटवा। लिबरल्स ने केन्द्रीय वेज-सब्सिडी को एक बार फिर से बढ़ाने की योजना बनाई हैं, इसके लिए नई घोषणा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपनी थ्रोन स्पीच में माना कि कोविड-19 का प्रकोप अगले वर्ष तक देश में कायम रह सकता हैँ, परंतु सावधानी और सहयोग के कारण हम अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकेगें। इसके साथ साथ इस बार सरकार ने इस लाभ को प्राप्त करने के लिए योग्यता दायरे को भी कुछ हद तक सरल करने का प्रयास किया हैं, लेकिन लिबरलस ने माना कि देश के लघु व्यवसाय को बचाने के लिए वर्ष 2021 तक हमें अपने राजस्वों का सहयोग लेकर इस प्रकार की योजनाओं पर कार्य करना होगा जिससे लाभकारी योजनाएं सुचारु रुप से चलती रहें। थ्रोन स्पीच में वेज-सब्सिडी के विस्तार की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आपदा काल को मिलकर सहयोग के साथ पूरा करना होगा अन्यथा देश में भयंकर आर्थिक स्थितियां पैदा हो सकती हैं जिसे नियंत्रण करना कठिन होगा।
थ्रोन स्पीच में यह भी कहा गया कि इस वर्ष देश में भारी बेरोजगारी बढ़ी हैं, जिसके लिए मार्च से लॉकडाउन लगाना प्रमुख कारण रहा, परंतु लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस संकट का सामना करना अति आवश्यक था, परंतु पीएम ने माना कि यदि समर्थन और सहयोग के साथ आगे बढ़ा जाएं तो अवश्य ही बेरोजगारी स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। अगस्त में प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अगस्त में बेरोजगारी की रिकवरी करने में कुछ हद तक सफलता अवश्य मिल हैं और उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही इसमें और अधिक सफलता मिलेगी, इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का प्रमुख लक्ष्य वर्ष 2021 तक देश के राजस्व की पूर्ति करना रहेगा जिससे कई अन्य योजनाओं को समय से आरंभ किया जा सके और इसके लिए वेज-सब्सिडी जैसी आर्थिक लाभ योजनाओं को भी सुचारु रुप से चलाया जा सके इसमें कोई भी व्यवधान न पड़े।
थ्रोन स्पीच में यह भी कहा गया कि सरकार रोजगार के नए सृजन हेतु कई मीलियन डॉलर की निवेश योजनाओं को भी आरंभ करने की योजना बना रही हैं, जिससे सभी सामाजिक क्षेत्रों में रोजगार बढ़े और इसका सीधा लाभ लोगों तक पहुंचे। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने माना कि गत 13 सितम्बर को सरकार ने 312,750 विभिन्न कंपनियों को 35.3 बिलीयन डॉलर की सीधी वित्तीय सहायता की घोषणा की थी, जिसका लाभ भी कर्मचारियों को मिलेगा। सरकार की इस घोषणा से लघु व्यापारियों में एक खुशी की लहर हैं और उनका मानना है कि यदि सरकार इसी प्रकार से वित्तीय राहत पैकेजों से मदद की कवायद करेगी तो अवश्य ही इस आपदा काल से देश का व्यापार निकल जाएगा और पुन: उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने इसे एक हवाबाजी का नाम दिया हैं और उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना से बचने के अन्य उपायों पर अधिक ध्यान देने वाली योजनाओं पर अधिक निवेश की आवश्यकता थी न कि केवल छोटे व्यापारियों की मदद के लिए लोगो का धन निवेश करने की, इस बारे में सरकार को पुन: विचार करना चाहिए।
बॉक्स
जस्ट्रीन ट्रुडो ने अपनी स्पीच में कहा कि पिछले माह की तुलना में इस माह कोविड-19 के केस तीन गुना तक बढ़ चुके हैं जोकि भारी चिंता का विषय हैं और इसके लिए पीएम ने स्वयं माना कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर प्रारंभ हो चुकी हैं जिसमें युवाओं, बुर्जुगों और बच्चों को बचाना सबसे अधिक आवश्यक हैं। इसलिए उन्होंने कैनेडियनस से अपील करते हुए कहा कि थैंक्सगिवींग के लिए भी एकत्र होने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने माना कि हमारे देश के चार राज्यो में कोविड-19 ने अपनी दूसरी पारी में चरण पसार लिए हैं और अब अन्य राज्यों की बारी हैं जिसे सतर्कता से संभालना होगा। देश के वरिष्ठ डॉक्टर थैरेसा टैम ने भी माना कि इस समय देश में औसतन 1,100 से अधिक केस प्रतिदिन आ रहे हैं जबकि मध्य अगस्त में यह आंकड़ा केवल 380 केस था।
महामारी के अगले चरण की ओर पूरी तरह से कैनेडा अग्रसर हो चुका हैं, जिसे सावधानी से पार करना होगा तभी हम इस बार भी सफलता प्राप्त कर लेंगे।

You might also like

Comments are closed.