नहीं होगा इस बार का पतझड़ ‘सुहावना’ होगा : पर्यावरण कैनेडा
टोरंटो। पर्यावरण कैनेडा के वरिष्ठ क्लाईमेटोलोजिस्ट ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि इस बार टोरंटो में पतझड़ का मौसम अधिक सुहावना नहीं होगा, इसके स्थान पर एक साधारण पतझड़ देखने के लिए सभी को तैयार रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिन शुष्क होंगे और गर्मी का मौसम भी बना रहेगा। इस बार का मौसम आमतौर पर आने वाले पतझड़ से अधिक गर्म होगा, फिलीप्स ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में जहां तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा वहीं उन्होंने यह भी माना कि तापमान 30 डिग्री तक भी पहुंचने की प्रबल संभावना हैं। इसलिए इस बार पतझड़ में विशेष गर्मी का भी अनुभव करने के लिए तैयार रहें। सितम्बर माह में गर्मी का अहसास लोगों के लिए नया होगा परंतु मौसम के बदलावो के कारण यह संभव हो सकता हैं, सिटी के लोगों से भी यही अपील की जा रही हैं कि वे गर्मी के दिनों में पूल आदि न जाएं और महामारी काल का विशेष ध्यान रखें, इस माह के अंत तक मौसम में गिरावट भी दर्ज की जा सकती हैं। फिलीप्स ने यह भी कहा कि इस बार का मौसम अस्थिर होने की प्रबल संभावना हैं। लेकिन यह भी आशा जताई जा रही हैं कि रिमेम्बरेंस डे से पूर्व सर्दियां आ सकती हैं, इस वर्ष का मौसम बहुत अधिक बदलावों वाला है और किस मौसम में कैसा प्रभाव होगा, यह बताना मुश्किल हो रहा हैं, उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में मौसम का परिवर्तन कैसा बदलाव लाएगा यह तो समय ही बताएगा, परंतु मौसमी बदलाव से बचाव ही सबसे उत्तम साधन हैं।
Comments are closed.