फोर्ड कंपनी के साथ यूनियन ने किया 2 बिलीयन डॉलर का कार्य अनुबंध

टोरंटो। फोर्ड मोटर कंपनी ऑफ कैनेडा लि. द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि मंगलवार को यूनिफॉर के साथ एक संभावित डील में विद्युतीय वाहनों के लिए 2 बिलीयन डॉलर के कार्य अनुबंध की बात स्वीकारी हैं। यूनीफॉर नेशनल के अध्यक्ष जैरी डियास ने बताया कि प्रस्तावित डील के अंतर्गत फोर्ड कंपनी अपने कैनेडियन प्लांटस में 1.95 बिलीयन डॉलर का निवेश करेंगे। जिसमें ऑकवीले, ओंटेरियो में पांच विद्युतीय वाहनों के उत्पादन में 1.8 बिलीयन डॉलर निवेश की योजना हैं। इस अनुबंध के पश्चात विंडसर, ओंटेरियो में न्यू जॉबस के भी कई मार्ग खुलेंगे। डियास ने मंगलवार को यह भी बताया कि इस डील के लिए 6,300 यूनियन कर्मचारियों ने मतदान द्वारा अपना समर्थन दिया हैं, इस वार्ता के पश्चात यूनियन ने अपनी आगामी हड़ताल को भी रद्द कर दिया हैं। डियास ने यह भी बताया कि वर्ष 2024 तक कंपनी अपना स्वयं का उत्पादन आरंभ कर देगी और अपने अंतिम पांचवे उत्पाद का पूर्ण निर्माण कार्य भी वर्ष 2028 तक पूरा कर सकेगी। इस डील से पुन: हजारों कर्मियों को स्थाई रोजगार मिलेगा और देश की वित्तीय स्थिति में भी सार्थक भूमिका निभाई जा सकेगी। डियास ने इस डील के लिए कहा कि यह एक दीर्घ कालीन निवेश हैं जिसके लाभ भी अच्छे होंगे, यह कोई अल्प कालीन निवेश नहीं हैं, जिससे कर्मचारियों को रोजगार के प्रति अनिश्चितता बनी रहेगी। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में रोजगार की सुनिश्चितता कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा लाभ हैं इसलिए यह एक बहुत अच्छी डील साबित हो सकती हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी इस निवेश में हर संभव सरकारी मदद की बात को स्वीकारा हैं और माना कि राज्य में रोजगार बढ़ाने और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए यह डील एक मील का पत्थर साबित होगी। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय उद्योग मंत्री नवदीप बेन्स के प्रवक्ता जॉन पावर ने कहा कि अभी फिलहाल इस डील के लिए निवेश होने वाली धनराशि का कोई ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, परंतु यह सुनिश्चित कर दिया गया हैं कि जल्द ही फोर्ड मोटर कंपनी विद्युतीय वाहनों के उत्पाद में अपना पूर्ण निवेश करेगी और आगामी वर्षों में अपने पुराने रुप को बदलकर एक नए युग में प्रवेश की तैयारी करेगी।  यूनियन का कहना था कि उनकी मांगों के अनुसार सभी उत्पाद संस्थाओं में कंपनी तीन-वर्षीय नए अनुबंध को लागू करें, ऑकवीले, ओंटेरियो, टोरंटो के निकट स्थित फोर्ड कंपनियां इस मांग में शामिल की गई थी। ज्ञात हो कि फोर्ड एडज और लिंक्लॉन नाउटिल्स एसयूवीÓस अपने उत्पादनों को वर्ष 2023 तक बंद करने की योजना हैं। जिसके पश्चात कंपनी अपने उत्पादों में केवल विद्युतीय वाहनों को ही महत्व देने की बात पर विचार कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने ऑटो जगत में नई क्रांति लाने की भी योजना को स्वीकारा। फोर्ड ने माना कि वे भी जल्द ही आगामी वैश्विक प्रतियोगिता को देखते हुए जल्द ही विद्युतीय वाहनों के निर्माण में अपना विस्तार करेंगे, जिससे कंपनी आगामी ऑटो युग के लिए बराबर का सहयोग दे सकें और अपना वर्चस्व बचाने में सफल हो जाएं।

You might also like

Comments are closed.