नववर्ष के समारोहों को छोड़कर इस वर्ष होने वाले सभी समारोह स्थगित : टोरी

- मेयर जॉन टोरी के अनुसार इस वर्ष निरस्त होने वाले प्रमुख उत्सवों में रॉयल विंटर फेयर, रिमेम्बरेंस डे इवेंट और सांता क्लॉज परेड़ आदि शामिल हैं।

टोरंटो। सिटी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेयर जॉन टोरी ने नई घोषणा करते हुए कहा कि नाथन फिलीप्स स्कावयर में होने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या समारोह को छोड़कर शेष सभी पतझड़ और विंटर समारोहों का आयोजन नहीं होगा। टोरी ने बताया कि केवल एक सप्ताह के अंदर ही राज्य में प्रतिदिन कोविड-19 के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं जोकि चिंता का विषय हैं। इस बार संक्रमण बढ़ने का प्रमुख कारण जनसमूह बताया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर फोर्ड सरकार ने अपनी नई घोषणा के अंतर्गत राज्य में गेदरींग को लेकर नए आयाम तय कर दिए हैं, जिसमें घर के अंदर अधिकतम 10 लोग और घर के बाहर अधिकतम 25 लोग जमा हो सकते हैं। लोगों को समझना होगा कि हम भविष्य के बारे में अभी कुछ भी सुनिश्चित नहीं कर सकते, इसलिए कोई भी लापरवाही किसी बड़े जोखिम को निमंत्रण दे सकती हैं। टोरी ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष इन समारोहों में 30,000 से अधिक लोग एकत्र हुए थे, जिन्होंने आतिशबाजी का विहंगम दृश्य देखा और इस वर्ष उसी कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए उत्सुक थे, परंतु कोरोना के कारण सभी सामाजिक व निजी गेदरींग पर प्रतिबंध लगने से इस बार कोई भी सामूहिक कार्यक्रम होना एक सपना सा प्रतीत होता हैं। इस वर्ष निरस्त होने वाले प्रमुख उत्सवों में रॉयल विंटर फेयर, रिमेम्बरेंस डे समारोह और सांता क्लॉज परेड़ आदि शामिल हैं। टोरी ने अपने संदेश में यह भी कहा कि यदि मैं यह कहूं कि बहुत अधिक भीड़ अच्छी नहीं हैं या मध्यरात्रि पर लोगों का जनसमूह अच्छा नहीं तो यह बेमानी होगा, लेकिन नाथन फिलीप्स स्कावयर में होने वाले समारोह में उचित दूरी के साथ हम साल भर की उस अनोखी यादगार को हम मना सकते हैं। न्यूट ब्लेन्च आयोजको ने इस बार नववर्ष समारोह को वर्चुअली रुप में करने की सुनिश्चितता जताई हैं और इसके अलावा यह भी कहा गया है कि यदि अगले कुछ महीनों में स्थिति बिगड़ी तो आयोजन में बदलाव भी हो सकता हैं। टोरी ने यह भी बताया कि कोविड-19 के दूसरे चरण का आरंभ पूरे देश में हो चुका हैं इस बात की पुष्टि स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी कर दी हैं।

You might also like

Comments are closed.