एयर कैनेडा अमेरिका यात्राओं के निरस्त यात्रियों को किराया रिफंड करेगी
मॉन्ट्रीयल। एयर कैनेडा के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा निरस्त होने पर किराया वापसी की योजना को लागू कर दिया गया हैं, इसके अंतर्गत एक सूची तैयार की गई हैं जिसमें उन सभी यात्रियों के किराये वापस किए जाएंगे, जो समय पर अमेरिका नहीं जा सके और अभी तक उनके किराये एयर कैनेडा के पास लंबित हैं। विभाग ने यह भी बताया कि एयर कैनेडा ने 1,028 शिकायतों के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि इस माह अमेरिका जाने वाले 7,811 यात्रियों का 13 प्रतिशत भुगतान करें जिससे यात्रा किराया का नुकसान झेल रहे यात्रियों को कुछ राहत मिल सके। शिकागो की युनाईटेड एयरलाईन्स केवल ऐसी विमानन सेवा हैं जिसने 1,467 शिकायतों का निवारण किया हैं। इसी प्रकार अब एयर कैनेडा भी अपने उपभोक्ताओं को रिफंड की सुविधा देकर उनके नुकसान को कुछ कम करने का प्रयास करेगी। एयर कैनेडा के साथ साथ चार अन्य अमेरिकन विमानन सेवाएं भी रिफंड की योजना आरंभ कर सकती हैं।
Comments are closed.