वर्चुअल कक्षाओं के पहले दिन ही कुछ छात्रों ने अध्यापकों के सामने खड़ी की समस्याएं : टीडीएसबी

टोरंटो। कुछ टोरंटो प्राथमिक छात्रों ने अपनी पहली वर्चुअल कक्षा के दिन ही अध्यापकों के सामने अपनी निजी समस्याओं के कारण परेशानी खड़ी कर दी। ये बच्चे अध्यापकों से अपने लिए स्वतंत्र व पृथक लर्निंग की मांग कर रहे थे, जिससे पहले ही दिन इनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई और योजना में भी कमियों की बात का खुलासा हुआ। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इन अभिभावकों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि वे देश के सबसे पहली वर्चुअल लर्निंग योजना में सहयोग दें और भविष्य में इस प्रकार की निजी समस्याओं के कारण अपने बच्चे की पढ़ाई को लेकर परेशानी नहीं खड़ी करें। टीडीएसबी के अनुसार इस बार यह योजना केवल शिक्षण सत्र को पूरा करने के अंतर्गत आरंभ की गई हैं और यदि आपसी सहयोग नहीं करेंगे तो कभी भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति नही कर सकेंगे। संस्था ने बताया कि हमारी आगामी योजना के अंतर्गत जल्द ही छात्रों को अध्यापकों की स्वतंत्र कक्षाओं का लाभ भी दिया जाएगा, परंतु उससे पहले स्टाफ की आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना हैं जिसके पश्चात ही योजना को कार्य रुप दिया जा सकेगा। टीडीएसबी के अनुसार इन छात्रों ने पहले ही दिन अध्यापकों को वेलकम संदेश नहीं भेजा जिससे यह सुनिश्चित नहीं हो पाया कि वे छात्र ऑनलाईन उपस्थित है या नहीं इसमें उनके अभिभावकों ने भी कोई सहयोग नहीं दिया, जिससे स्थितियां और अधिक जटिल हो गई। वहीं दूसरी ओर अभिभावकों का कहना है कि इस प्रकार के ऑनलाईन संचालन को देखकर उन्हें निराशा हुई हैं, एक ही अध्यापक कई छात्रों को एक साथ वर्चुअल उचित प्रकार से नहीं संभाल सकते इसके लिए पृथक पढ़ाई ही इसका श्रेष्ठ उपाय हैं जिसके लिए बोर्ड ने कोई भी व्यवस्था नहीं की हैं। इस परेशानी के बाद टीडीएसबी ने मामले को संभालते हुए कहा कि अभी फिलहाल हमने 60,000 छात्रों के लिए 2,200 अध्यापकों की नियुक्ति को सुनिश्चित किया हैं जिसे जल्द ही बढ़ाकर इसमें 1700 अध्यापकों की संख्या और बढ़ा दी जाएंगी, जिसके पश्चात सभी स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और अभिभावकों और छात्रों को होने वाली समस्याओं का भी अंत हो जाएंगा, उतने समय तक छात्रों और अभिभावकों से सहयोग की कामना की जा रही हैं। गौरतलब है कि वर्चुअल नामांकन के लिए टीडीएसबी ने 200 अतिरिक्त अध्यापकों के लिए भी अपनी स्वीकृति दी हैं। इसकी सफलता के बारे में सूचना देते हुए टीडीएसबी ने कहा कि लगभग 66,000 छात्रों के नामांकन के पश्चात एक माह के अंदर ही यह संख्या 72,000 तक पहुंच जाना यह प्रमाणित करता है कि अभिभावकों को भी वर्चुअल शिक्षा पर ही अधिक भरोसा हैं। पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के केसों में बढ़ोत्तरी ने एक बार फिर से लोगों के मध्य अपने बच्चों के प्रति चिंता को बढ़ा दिया हैं, इसके लिए वर्तमान आंकड़ों का भी हवाला दिया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि सोमवार को जहां राज्य में कोविड-19 के 313 केस सामने आएं वहीं मंगलवार को यह संख्या 251 तक पहुंची जिससे यह प्रमाणित हुआ कि राज्य में तेजी से संक्रमितों की संख्या में ईजाफा हो रहा हैं जोकि चिंता का विषय हैं।

You might also like

Comments are closed.