कोरोना से विश्व में 3.28 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से विश्वभर में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 3.28 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 9.94 लाख लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक तीन करोड़ 28 लाख 40 हजार 145 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं लगभग नौ लाख 94 हजार 146 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 70.77 लाख से अधिक हो गयी है और अब तक 2.04 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 88,600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 59,92,533 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,124 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 94,503 हो गयी है। ब्राजील में अब तक लगभग 47.18 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगभग11.39 लाख हो गई हैं तथा 20,140 लोगों ने जान गंवाई है। कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक 8.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 25,296 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक करीब 7.95 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 32,037 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 7.26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 76,243 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन दक्षिण अफ्रीका को कोरोना संक्रमितों की संख्या में पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर आ गया है जहां यह संख्या 7.16 लाख से अधिक हो गयी है। वहीं यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 31,232 हो गयी हैं। अर्जेंटीना ने कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7.02 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15,543 लोगों की मौत हुयी है। दक्षिण अफ्रीका नए मामलों में वृद्धि के बाद अब 10वें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 6.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,376 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 5. 52 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 31,675 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 4.56 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,591 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4.43 लाख से अधिक लोग संक्रमित है जबकि 25,394 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक लगभग 4.32 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,060 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.58 लाख हो गई है तथा 5,129 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में सऊदी अरब और पाकिस्तान दोनों को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या लगभग 3.46 लाख है वहीं 8,935 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के लगभग 3.33 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 4,655 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की ने कोरोना से संक्रमित होने के मामले में पाकिस्तान को पीछ छोड़ दिया है। यहां इस महामारी से अब तक लगभग 3.13 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7929 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 3.10 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,451 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3.08 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,818 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस ने कोरोना संक्रमितों के मामलों में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या लगभग 3.01 लाख से अधिक हो गई है और 5,284 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2.86 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,459 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2.71 लाख से अधिक हो गयी है तथा 10,308 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11,273, बेल्जियम में 9969, कनाडा में 9312, बोलीविया में 7828, नीदरलैंड में 6416, स्वीडन में 5880, मिस्र में 5869, चीन में 4739, रोमानिया में 4687, यूक्रेन में 3988, ग्वाटेमाला में 3213, पोलैंड में 2424, पनामा में 2323, होंडुरास में 2271 और स्विट्जरलैंड में 2064 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed.