ब्रैम्पटन ट्रक ड्राईवर हमारे ‘अंजान हीरो’ : पैट्रीक ब्राउन
- ब्रैम्पटन मेयर ने आयोजित प्रैस वार्ता में कहा कि महामारी काल में प्रदेश के ट्रक व अन्य भारी वाहनों के ड्राईवरों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने कोविड-19 महामारी के संबंध में अपना संबोधन दिया, उन्होनें कहा कि वे ब्रैम्पटन के उन सभी ट्रक और अन्य भारी वाहनों के ड्राईवरों को सलाम करना चाहते हैं जिन्होंने अमेरिका-कैनेडा के मध्य इस महामारी काल में अपने जान को जोखिम में डालकर भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को पूरा किया, पूरी दुनिया को पता हैं कि इस समय कोविड-19 महामारी का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका के राज्यों पर पड़ रहा हैं, इसके बावजूद ये ड्राईवर पूरी सावधानी के साथ प्रतिदिन अपने कार्यों में जुटे हुए हैं और कैनेडा के सभी प्रदेशों में आपूर्ति की कमी नहीं होने दे रहे, इनके इस सराहनीय कदम की जितनी प्रशंसा की जाएं वे कम होगी, ये हमारे ‘अंजान हीरोÓ हैं। ब्राउन ने पत्रकारों को यह भी बताया कि सिटी में औसतन कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी चिंता का कारण बन रही हैं, परंतु घबराने की आवश्यकता नहीं, इस बार भी हम इस महामारी को हराकर जीत जाएंगेें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय सड़क मार्गों पर कार्य करने वाले कितने ही ड्राईवर और संचालक प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं इनकी संख्या का अनुमान लगाना कठिन होगा, परंतु वे महामारी काल में नियमित कार्य कर रहे हैं और जनता की आपूर्तियों में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं। इन लोगों की भूमिकाओं को झुठलाया नहीं जा सकता क्योंकि इस समय जहां उपचार बहुत आवश्यक हैं वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जिसके लिए इन ड्राईवरों ने अमेरिका और कैनेडा के बीच का संपर्क भी टूटने नहीं दिया और उन सभी स्थानीय व्यापार को भी बचाये रखा जो इनसे जुड़े हैं।
Comments are closed.