पलम्बरों को पाईप में मिला था मानव मांस : दुरहम पुलिस

औशवा/ओंटेरियो। 29 दिसम्बर, 2017 में हुए एक निर्मम हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को औशवा, ओंटेरियो कोर्ट में पूरी की गई, जिसमें हत्यारे ने दो युवा लड़कियों की हत्या करके उनके मांस को छुपाने के लिए अपने शौचालय के पाईपों का सहारा लिया, परंतु जब अपार्टमेंट के सेनीटाईजेशन की पाईपें बंद हो गई और अपार्टमेंट के निवासियों ने पलम्बरों को बुलाया तो पाया कि इन पाईपों में मानव मांस अटका हुआ हैं जिसके पश्चात मामले की पूरी जांच आरंभ हुई और पता चला कि 47 वर्षीय एडम स्ट्रॉग ने दो युवा लड़कियों जिसमें से एक 18 वर्षीय रोरी हैच थी और दूसरी 19 वर्षीय कैन्डीस फिटजपैट्रीक थी, जो कई दिनों से लापता थी।  मामले की जानकारी देते हुए दुरहम प्रांत के पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के हत्याकांड के बारे में पहले कभी नहीं सुना कि हत्यारे ने हत्या करके लाश के टुकड़े कर उसे शौचालय में बहा दिया। कॉन्सटेबल केवीन पार्क ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि उन्होने सबसे पहले उन पाईपों को देखा जिसमें से पलम्बरों ने सड़े-गले मांस के टुकड़े निकालें। पलम्बरों ने बताया कि पाईप में करीब 13 से 14 इंच लंबे टुकड़े निकले जोकि किसी मानवीय मांस के जैसे लग रहे थे, उन्हेे फौरन जांच के लिए लैब भेजा गया तो पाया कि वास्तव में यह किसी युवा लड़कियों के शरीर का मांस हैं, जिसके पश्चात हत्या का मामला दर्ज करके इस केस की कार्यवाही आरंभ की गई और अंत में वास्तविक हत्यारे एडम स्ट्रॉन्ग को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी सुनवाई आज पूरी करते हुए कोर्ट ने भी उसे इन हत्याओं का दोषी करार करते हुए अपने फैसले में कहा कि इस प्रकार की निर्मम हत्याओं के लिए कोई रियायत नहीं हैं।

You might also like

Comments are closed.