कोविड-19 के दूसरे चरण के कारण राज्य पीछे नहीं जा सकता : फोर्ड

- ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 600 से अधिक हुई

ओंटेरियो। ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के नए एक्टिव केसों की संख्या 625 तक हो गई हैं जोकि टोरंटो से आधी हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं लगाया जा सकता कि ओंटेरियो में स्थिति नियंत्रण में हैं आंकड़ों का तेजी से बढ़ना चिंता का कारण हैं। प्रीमियर डाग फोर्ड ने माना कि अक्टूबर में आंकड़ों में और अधिक तीव्रता आ सकती हैं, राज्य में कोविड-19 के दूसरे चरण का आरंभ हो चुका हैं, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। इससे बचने के लिए लोगों को बार बार आपसी मेल-मिलाप से दूरी बनाएं रखने और उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। बुधवार को क्वीनस पार्क में अपने संबोधन के अंतर्गत प्रीमियर फोर्ड ने माना कि राज्य फिर से एक बार कोविड-19 के कारण पीछे नहीं हो सकता, उन्होंने यह भी माना कि केवल पिछले छ: महीनों में ही राज्य की अर्थव्यवस्था कई वर्ष पीछे हो गई हैं, परंतु अब और अधिक गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी, फोर्ड ने यह भी बताया कि मंगलवार को जहां राज्य में नए संक्रमितों की संख्या 700 थी वहीं बुधवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 554 तक पहुंची, परंतु अभी तक सप्तांहत तक आंकड़ों पर गौर किया जाएगा, उसके पश्चात ही वास्तविक आंकड़ों का खुलासा होगा। सात दिनों की संख्या के औसत पर ही कोई निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा। ताजा स्थितियों का ब्यौरा देते हुए फोर्ड ने बताया कि पिछले 24 घंटे ओंटेरियो के 34 में से 11 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों की रिपोर्ट को शामिल किया गया, जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में संक्रमितों की प्रति दिन संख्या 1000 तक पहुंच सकता हैं। लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस बार संक्रमितों में आयु वर्ग भी 20 से 39 वर्ष के मध्य रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसके पश्चात यह संक्रमण 40 से 59 की आयु वाले लोगों में प्रसार करेंगे। कोविड-19 की ताजा स्थिति के अंतर्गत अभी 150 मरीज अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे हैं जिसमें से केवल 35 मरीज ही गंभीर अवस्था में है और शेष सभी तेजी से रिकवरी कर रहे है।
अन्य विशेष जानकारियां :
राज्य सरकार के आंतरिक सूत्रों के अनुसार इस समय राज्य में प्रतिदिन 35,753 टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसे जल्द ही बढ़ाकर 67,126 करने का लक्ष्य रखा गया हैं। आंकड़ों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि संक्रमितों की तुलना में रिकवरी दर भी तेजी बढ़ रही हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि इस बार कोविड-19 को नियंत्रण करने में भारी परेशानी नहीं होगी। जहां एक्टिव केसों की संख्या 4,955 तक पहुंची हैं वहीं मार्च से अब तक राज्यों में कुल मौतें 2,848 तक हुई हैं। अस्पतालों ने भी माना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार संक्रमितों का दर गिरा हैं।

You might also like

Comments are closed.