अफवाहें न फैलाएं : मेयर बॉनी क्रोम्बी

- मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के दोबारा संकट उत्पन्न होने पर संयमित रहें और अफवाहें फैलाने से बचे।

मिसिसॉगा। मिसिसॉगा मेयर बॉनी क्रोम्बी ने आज एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए जनता से कहां कि महामारी काल में कृपया करके अफवाहों का सहारा न लें और किसी भी प्रकार की भांति न फैलाएं, इससे स्वयं को भी नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि इस समय पील प्रांत में दूसरे चरण का आरंभ नहीं हुआ हैं, परंतु फिर भी सतर्कता आवश्यक हैं। इस समय देश में दूसरे चरण का आरंभ हो चुका हैं परंतु मिसिसॉगा और निकटवर्ती क्षेत्र सुरक्षित हैं। सोमवार को टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला ने बताया कि राज्य की स्थितियां नियंत्रण में हैं, परंतु फिर भी सतर्कता अवश्य रखनी होगी, नहीं तो इस बार का संक्रमण अधिक भयानक हैं यह एक-दूसरे को छूने से ही फैल रहा हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि अधिकतर सोशल लाईफ को फिलहाल टाले और इसके लिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे समस्याएं बढ़ जाएं। उन्होंने यह भी माना कि यह आंकड़े अगले 10 से 12 दिनों में दोगुने हो सकते हैं, जिसमें यह माना जा रहा है कि आगामी अक्टूबर में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 1000 तक पहुंच सकती हैं, जिसके लिए अभी से तैयारियां आरंभ हो गई हैं और सरकार ने कुछ वित्तीय फंडों की भी घोषणा की हैं जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं को समय से बढ़ाया जा सके और समस्याएं उत्पन्न होने से पहले ही उन्हें नियंत्रित किया जा सके। मंगलवार को जहां राज्य में नए संक्रमितों की संख्या 700 थी वहीं बुधवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 554 तक पहुंची, परंतु अभी तक सप्तांहत तक आंकड़ों पर गौर किया जाएगा, उसके पश्चात ही वास्तविक आंकड़ों का खुलासा होगा। सात दिनों की संख्या के औसत पर ही कोई निर्णय सार्वजनिक किया जाएगा। ताजा स्थितियों का ब्यौरा देते हुए फोर्ड ने बताया कि पिछले 24 घंटे ओंटेरियो के 34 में से 11 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों की रिपोर्ट को शामिल किया गया, जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में संक्रमितों की प्रति दिन संख्या 1000 तक पहुंच सकता हैं। लोक स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस बार संक्रमितों में आयु वर्ग भी 20 से 39 वर्ष के मध्य रहने का अनुमान लगाया जा रहा है, इसके पश्चात यह संक्रमण 40 से 59 की आयु वाले लोगों में प्रसार करेंगे। कोविड-19 की ताजा स्थिति के अंतर्गत अभी 150 मरीज अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे हैं जिसमें से केवल 35 मरीज ही गंभीर अवस्था में है और शेष सभी तेजी से रिकवरी कर रहे है।

You might also like

Comments are closed.