ब्रैम्पटन मेयर ने ओंटेरियो में बैंकट हॉल्स बंद रखने की दी सलाह
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने कहा कि कोविड-19 ट्रान्समीशन के फैलने को रोकने के लिए सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं उसी के अंतर्गत उन्हें राज्य में खुलने वाले सभी बैंकट हॉलस को अभी फिलहाल बंद ही रखना चाहिए। यदि इस बार भी हम सतर्कता और सावधानी को अपनाएंगे तो अवश्य ही जीत हमारी होगी, संक्रमण का तीसरा चरण कमजोर हो सकता हैं, जिसमें सरकार कुछ और अधिक रियायत दे सकती हैं, इस बात पर उन्होंने आशा जताई और माना कि जल्द ही बंद व्यापारियों को राहत देने की कवायद आरंभ होगी। मेयर ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहां मई माह में एक दिन में औसतन 26 नए केस सामने आते थे वहीं गत 26 सितम्बर को पिछले चौबीस घंटे में 130 कोविड-19 के नए मामले आने से स्थिति का जायजा लिया जा सकता हैं। उन्होनें ब्रैम्पटन वासियों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि सावधानी अपनाने से प्रत्येक मुश्किल घड़ी से छुटकारा पाया जा सकता हैं, जिसके लिए हम सभी को तैयार रहना हैं। उन्होनें यह भी बताया कि इस बारे में पील प्रांत के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोरेंस लोह ने भी कहा है कि जैसे ही इस बार स्थितियां सुधरेगी तो सबसे पहले बैंकेट हॉल्स और वेडिंगस डेस्टीनेशनों को खोला जाएगा, जिससे कुछ और अधिक राहत मिल सके। आशा की जा रही है कि कुछ समय पश्चात एक बार फिर से शादियों की रौनक को बनाने वाले ये स्थल चमकेंगे और इससे संबंधित सभी लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा। पैट्रीक ब्राउन का कहना है कि इस समय बैंकट हॉलस को खोला गया तो स्थितियां बिगड़ सकती हैं, क्योंकि रात्रि को गेदरींग पर किसी न किसी प्रकार की भूल होने का डर हो सकता हैं, जिससे संक्रमण पुन: फैल सकता हैं और इस समय सरकार ने भी गेदरींग को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं।
Comments are closed.