उत्तरी टोरंटो में पुलिस ने अवैध कैशीनो और स्पा पर मारा छापा
- 20,000 वर्ग फीट में फैले रिहायशी भवन को किया गया सील, जब्त की 1 मिलीयन की नकदी
टोरंटो। ओंटेरियो पुलिस को मिली एक भारी सफलता : पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरी टोरंटो में 20,000 वर्ग फीट के क्षेत्र में बने एक रिहायशी भवन में अवैध कैशीनो का गोरखधंधा पकड़ा गया, जिसमें 1 मिलीयन डॉलर की नकदी के साथ साथ 11 अवैध हथियार बंद व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि मई माह से यॉर्क रिजनल पुलिस के जांच दल और गनस, गैंगस एंड ड्रग एनफोर्समेंट यूनिट के सहयोग से इस मिशन को पूरा करने में सफलता हासिल की गई। जांच दल ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह इस मौके की तलाश में थे जहां से उन्हें किसी तरह उस स्थान का पता चल सके जहां यह गोरखधंधा होता हो। उप प्रमुख पुलिस अधिकारी ब्रेन बिगरस ने मीडिया को बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की टीम द्वारा की गई भारी कामयाबी हैं जिसके लिए वे टीम के आभारी हैं , इस प्रकार के अवैध कार्यों के कारण ही देश में अराजकता और अपराध को बढ़ावा मिलता हैं और जनता असुरक्षा के माहौल में अपना जीवन व्यतीत करती है। इस जांच अभियान का आरंभ 3 जुलाई से आरंभ किया गया था, जब प्रोजेक्ट एंड गेम के कर्मिशीयल यूनिट की जांच हेतु सर्च वारंट जारी किए गए थे। उस समय भी एक अवैध घर में इस प्रकार का जुआ खेलने का व्यापार धड़ले से चल रहा था, वहां से भी पुलिस ने 20,000 डॉलर की नकदी जब्त की थी। इस घटना के तीन सप्ताह पश्चात एक और जांच के आदेश जारी किए गए जिसमें यॉर्क रिजनल पुलिस को और ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस और दुरहम प्रांतीय पुलिस को इस जांच के लिए नियुक्त किया गया। सूत्रों के अनुसार इस 20,000 वर्ग फीट में फैले इस भवन से 32 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था, पुलिस के सहयोग से ही 9 मिलीयन डॉलर के मैन्शन को जब्त किया गया जिसमें इतना बड़ा गोरखधंधा चल रहा था। जानकारों के अनुसार इस भवन में 53 कमरे हैं जिसमें अलग-अलग कमरों में जुआ खेला जाता है, इसी स्थान से पुलिस को भारी मात्रा में नकदी और लगभग 1.5 मिलीयन डॉलर मूल्य की शराब भी बरामद हुई। बच्चों को भी इस गलत कार्य में शामिल करने के प्रमाण साबित हुए। अभी फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके पश्चात ही आगे की सूचना जारी की जाएगी।
Comments are closed.