दो कैनेडियन्स की मनमानी गिरफ्तारी पर किसी भी फैसले से मुकरा चीन
बीजिंग। चीन द्वारा किए गए एक फैसले में यह स्पष्ट किया गया कि कैनेडा में चीन कंपनी हुवई के वरिष्ठ कर्मचारी को गिरफ्तार किए जाने के एवज में चीन में पकड़े गए दो युवकों की सुनवाई में अभी कोई भी कार्यवाही नहीं होगी। ज्ञात हो कि लगभग दो वर्षों से इन युवकों को छुड़ाने के लिए कैनेडियन सरकार प्रयासरत हैं, परंतु चीन द्वारा असहयोग के कारण इस मामले में कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जहाओ लिजीआन ने इस घोषणा पर कहा कि चीनी दूतावास की रजामंदी के पश्चात ही इस बारे मे उचित कार्यवाही के लिए कैनेडियन विदेश मंत्रालय ने गत शनिवार को याचिका दाखिल की थी, जिसे चीनी विदेश मंत्रालय ने ठुकरा दिया। सूत्रों के अनुसार इस बारे में शनिवार को ही प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी टेलीफोन पर गहन चर्चा की और माना कि चीनी कंपनी हुवई के सीईओ और कंपनी की संस्थापक की बेटी मेंग की गिरफ्तारी अमेरिका में की गई ठगी के आरोप में अमेरिकन सरकार के आग्रह पर की गई थी, इसके लिए कैनेडियनस पर अपना गुस्सा उतारने का अधिकार चीन का नहीं हैं। इसके लिए चीन को अवश्य ही मैत्रीय संबंधों का हवाला देते हुए कार्यों को आगे बढ़ाना होगा अन्यथा इस बारे में परिणाम और अधिक जटिल हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इस महामारी काल के कारण दोनों बंदी कैनेडियनस कोवरिग जोकि एक पूर्व डिप्लोमेट हैं और स्पावोर जो एक उद्यमी हैं को कैनेडिनस दूतावास में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही हैं, जिससे पिछले कई महीनों से इन कैनेडियनस ने अपने परिवार के साथ किसी भी प्रकार की कोई वार्ता नहीं हुई हैं जिसके कारण कैनेडा में भी इनके परिजनों का चिंता के कारण बहुत बुरा हाल हैं।
Comments are closed.