नौकरानी का पति ही निकला युवती का हत्यारा

लुधियाना – स्थानीय घुमार मंडी में गत दिवस डा$ गुरेन्द्रदीप कौर नामक जिस युवती की हत्या हुई थी वह उसकी भाभी ने नहीं बल्कि उससे बलात्कार करने के प्रयास में सफल न होने पर उसकी घरेलू नौकरानी के पति की करतूत थी।
पुलिस आयक्त पीएस गिल ने आज शाम यहां संवाददाताओं को बताया कि इस घरेलू नौकरानी के पति राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक पूछताछ के दौरान यह मान लिया है कि हत्या उस ने ही की थी। पुलिस आयुक्त ने मृतका की भाभी तेजिन्द्र कौर जिसके विरुद्ध उसकी सास ने हत्या करने की रपट दर्ज करवाई थी, में उसको क्लीन चिट दे दी है।
श्री गिल का कहना था कि गत 21 अगस्त को रक्षाबन्धन के दिन गुरेन्द्रदीप कौर की माता जो एक स्कूल में अध्यापिका है अपनी ड्यूटी पर स्कूल चली गई, उसका भाई भूपेंद्रजीत सिंह जो जगरांव में एक बैंक की शाखा में सहायक मैनेजर है वहां चला गया और भाभी राखी बांधने अपने माइके चली गई। इस बीच घर में घरेलू नौकरानी आरती, उसका पति राजेश कुमार और दो बच्चे रह गए थे। आरती भी किसी अन्य घर में काम करने के लिए जा चुकी थी। इस बीच राजेश जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला का रहने वाला है, ने शराब पी। राजेश इस घर में अपने परिवार के साथ गत 3 वर्षों से रह रहा था।
पुलिस आयुक्त अनुसार कथित हत्यारे राजेश कुमार की गुरेन्द्रदीप कौर के प्रति नीयत साफ नहीं थी क्योंकि 28 अगस्त को युवती ने कैनेडा चले जाना था इसलिए वह उसको अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था। उस दिन जब उसने उक्त युवती को घर में अकेला देखा तो वह किसी बहाने उसके कमरे में गया। कमरे में घुसते ही उसने दरवाजे को अंदर से कुंडी लगाकर गुरेन्द्रदीप कौर को बाजू से पकडऩे का प्रयास किया। जिस पर दोनों में हाथपाई हो गई।
इस बीच वह फर्श पर गिर गई और ऊंची आवाज में सहायता के लिए चिल्लाने लगी। कहीं भेद खुल न जाए के डर से राजेश कुमार ने युवती के गले पर पांव रख कर उसे बड़ी बुरी तरह से मसल दिया। परिणाम सवरूप उसने वहीं दम तोड़ दिया। कथित हत्यारा कमरे को बाहर से बंद करके शराब के एक निकटवर्ती ठेके से शराब पी कर वापस आया। श्री गिल अनुसार हत्या के मामले को दुर्घटना के रूप में प्रस्तुत करने के लिए उसने बिजली की तार से करंट के झटके दिए और प्रेस उस पर गिरा दी।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह भी बताया कि जब कभी भी फोन करना होता था तो वह गुरेन्द्रदीप कौर से उसका मोबाइल ले कर किया करता था। इसी मोबाइल फोन से हुई अन्तिम काल ने हत्या का भंडाफोड़ किया। उससे पूछताछ जारी है।

 

You might also like

Comments are closed.