रिफाइनरी की यूनिट बंद होने से 107 डॉलर पर कचा तेल
टोरंटो – पूर्वी कैनेडा में रिफाइनरी की यूनिट बंद होने से नायमैक्स पर कचे तेल में अछी तेजी देखने को मिली है। हालांकि कॉमैक्स पर सोने में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल नायमैक्स पर कचा तेल करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 107 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 111.1 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि कॉमैक्स पर सोने का दिसंबर वायदा 0.2 फीसदी तक गिरकर 1,393.3 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है। लेकिन कॉमैक्स पर चांदी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 24 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.5 फीसदी से यादा की तेजी आई है।
Comments are closed.