बैरी और हनी शैरमन की हत्या के आरोप में एक संदिग्ध को पुलिस ने पहचाना
टोरंटो। टोरंटो पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि बैरी और हनी शैरमन के कातिल की पहचान की जा चुकी हैं परंतु अभी सबूतों के अभाव में उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, छानबीन आरंभ हैं और पुलिस को पूरी आशा है कि जल्द ही वास्तविक आरोपी पकड़ा जाएगा। कॉन्सटेबल एलेक्स ली ने बताया कि अभी हमारे पास आरोपी के खिलाफ वास्तविक सबूत नहीं हैं, इसलिए आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता और न ही अभी आरोपी के संबंध में अधिक जानकारी को सार्वजनिक किया जा सकता है। ज्ञात हो कि 13 दिसम्बर, 2017 को बैरी और हनी शैरमन संदिग्ध अवस्था में मृत पाएं गए, जिनके कातिल की पुलिस को पिछल्े दो वर्षों से तलाश थी। उनकी बॉडीज मरने के दो दिन बाद पुलिस को मिली थी, सूत्रों के अनुसार उन्हें जिस अवस्था में देख गया था, उससे यह स्पष्ट हो रहा था कि उनकी निर्मम हत्या की गई है जोकि किसी परिचित ने की थी। इस मामले की उचित जांच 16 दिसम्बर, 2019 में आरंभ की गई, जिसके पश्चात अब जाकर पुलिस को कुछ पुख्ता प्रमाण मिले जिसके पश्चात अब वह जल्द ही इस कपल के कातिल तक पहुंच जाएंगी। बैरी शेरमन एक दानवीर व्यक्ति थे जिन्हें कैनेडा में अपने अच्छे कार्यों के लिए हमेशा जाना जाता हैं, परंतु उनकी इस प्रकार से हत्या करना बहुत ही गलत कार्य था, जिसके लिए पुलिस ने इस मामले की तत्कालीन छानबीन आरंभ कर दी और जल्द ही इसका खुलासा सार्वजनिक करेगी।
Comments are closed.