ओबामा ने मार्च ऑन वाशिंगटन की 50वीं वर्षगांठ पर देश को संबोधित किया

वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने महात्मा गांधी से प्रेरित मार्टिन लूथर किंग की ओर से आयोजित मार्च ऑन वाशिंगटन की 50वीं वर्षगांठ पर देश को संबोधित किया। इसी दौरान किंग ने देश के लिये अपने सपने को लेकर अपना प्रसिद्ध भाषण दिया था। ओबामा ने इस उपलक्ष्य पर कल यहां ऐतिहासिक लिंकन मेमोरियल में अपने संबोधमन में कहा कि नागरिक अधिकार के दौर का महान अधूरा कार्य सभी अमेरिकियों को आर्थिक समानता और अवसर मुहैया कराना है। राष्ट्रपति ने मार्टिन लूथर किंग को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमेरिका इसलिए बदल गया क्योंकि उन्होंने आगे बढना जारी रखा।
ओबामा ने अपने प्रभावशाली भाषण में कहा कि क्योंकि उन्होंने मार्च जारी रखा इसलिए अमेरिका बदला। उन्होंने मार्च किया, इसी लिए नागरिक अधिकारों संबंधी कानून पारित हुआ। उन्होंने मार्च किया, इसलिए मताधिकार कानून पर हस्ताक्षर हुए। क्योंकि उन्होंने मार्च किया, इसलिए शिक्षा और अवसर के द्वार खुले जिससे उनकी बेटियां और बेटे किसी और के कपड़े धोने या किसी और के जूते चमकाने से आगे अपने जीवन की कल्पना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्होंने मार्च किया इसलिए शहर की कौंसिल बदलीं, कानून बदले, कांग्रेस बदली और हां, अंतत: व्हाइट हाउस बदला। क्योंकि उन्होंने मार्च किया इसलिए अमेरिका अधिक स्वतंत्र और निष्पक्ष बना। अमेरिका आपके और मेरे लिए बदला।

 

 

 

You might also like

Comments are closed.