लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपे बार खोलने के आरोप में दो व्यापारियों को पुलिस ने पकड़ा
टोरंटो। पुलिस ने गत रविवार को दो टोरंटो व्यापारियों पर गैर-कानूनी रुप से अपने संस्थानों को खोलने का आरोप सिद्ध हुआ हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों पूरे राज्य में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों पर जल्द से जल्द नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्वीन और पोर्टलैंड स्ट्रीटस क्षेत्र में यह उल्लंघन देखा गया। पुलिस कर्मियों के अनुसार मौके पर स्थित बार बाहर से पूर्णत: बंद था जिसकी खिड़की दरवाजे भी बंद थे, परंतु अंदर से बजता संगीत सभी को चैकन्ना करने के लिए पर्याप्त था। जब एक अन्य पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि लॉकडाऊन के जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बारस आदि को अपने ग्राहकों को केवल पेय पदार्थो को घर ले जाने अनुमति होगी, परंतु इन दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर खा था, परंतु उसमें गुप्त रुप से ग्राहकों को प्रवेश करवाया जा रहा था और वे आराम से वहां बैठकर शराब और अन्य खाद्य उत्पादों का सेवन कर रहे थे। पुलिस कर्मी भी सूझबूझ के साथ बिना वर्दी के इन बार शोपस में प्रवेश कर गए जिसके पश्चात उन्होंने पाया कि यहां लाकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। फिलहाल इन आरोपी बीयर बारस के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और मामले की सुनवाई तक इन्हें जेल में ही रखा जाएगा। पुलिस के मुताबिक इन आरोपी व्यापारियों ने अपने कुछ निजी लाभ के लिए सैकड़ों की जिंदगियां दांव पर लगा दी, जिसके लि कैनेडा पूरी सरह से कानून के साथ हैं, इस समय के दौरान कोई भी गतिविधि ऐसी नहीं की जा सकती जिसका सीधा प्रभाव कैनेडियनस के जीवन पर पड़े। इसलिए इन व्यापारियों को गिरफ्तार करके जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएंगा जिससे अन्य कोई व्यापारी इस प्रकार की भूल न करें और उन्हें भी इसके मुख्य उद्देश्य की जानकारी मिल सके। पुलिस ने यह भी बताया कि इन व्यापारियों पर 100,000 डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता हैं।
Comments are closed.