सीनियर सीटिजनों का मानना है कि सुरक्षा निर्देशों का पालन कर मनाया जा सकता हैं फ्लोरिडा समारोह
वाशिंगटन, डी.सी.। कई सेवानिवृत्त व्यक्तियों का मानना है कि इस वर्ष फ्लोरिडा उत्सव को स्थगित करना उचित नहीं, बल्कि जैसे अन्य कार्यक्रमों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है वैसे ही इसे भी करने की अनुमति को मान्यता मिलनी चाहिए। डीयरफिल्ड बीच में रहने वाले कॉहन का कहना है कि इस प्रकार कैनेडियन परंपराओं को निभाने वाले कार्यक्रम को बिल्कुल निरस्त करना गलत हैं बल्कि इसे कुछ सीमित मात्रा में करने की अनुमति अवश्य देनी चाहिए, जिससे परंपराओं की समाप्ति नही हो सके और युवाओं को कैनेडियन संस्कृति के बारे में जानने के लिए और अधिक मौका मिल सकेगा। 74 वर्षीय कोहन का कहना है कि इसके स्थगन की सूचना से हम सभी अचरच में हैं उन्होंने यह भी माना कि देश में हर कार्यक्रम को मास्क पहनकर और उचित दूरी के साथ किया जा रहा हैं। फिर इस बार फ्लोरिडा को ही क्यों स्थगित किया गया? गौरतलब है कि प्रत्येक बसंत में साऊथ फ्लोरिडा समुंद्र तट पर होने वाले ”कैनेडा फेस्ट ” का लोग एक वर्ष तक इंतजार करते हैं, पिछले 40 वर्षों से यह प्रतिवर्ष बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता था, परंतु इस वर्ष महामारी काल के कारण इस आयोजन को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई हैं, जिससे हॉलीवुड बीच के रिटेलरस और रेस्टॉरेंटस मालिक बहुत अधिक निराश हो गए हैं। उनके अनुसार केवल दो दिवसीय इस समारोह में उनकी कमाई बहुत अधिक हो जाती थी, परंतु इस वर्ष ऐसा कुछ भी नहीं हो पाएंगा। दक्षिणी क्षेत्र के निवासियों से इस मौके पर यहां नहीं आने की अपील के साथ यह माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में लगभग 1.2 मिलीयन लोगों का जमावड़ा होने से रोका जा सकेगा। वर्ष 2021 के सत्र को स्थगित कर दिया गया हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिका का यह सबसे खराब शरद ऋतु बीत रहा हैं जहां एक भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा जिसमें किसी की मृत्यु न हो रही हो। इसलिए इस प्रकार के आयोजन से मृतकों के परिजनों को दु:ख पहुंचेगा, पूरी दुनिया इस समय कोविड-19 की चपेट में हैं और जल्द ही इसकी वैक्सीन आने की प्रतीक्षा कर रही हैं, जिससे इस महामारी से निपटा जा सके। कोहन का यह भी कहना है कि परंतु इस प्रकार की बंदियों से होने वाले आर्थिक संकट से जूझना भी एक बहुत बड़ी चुनौती होगा, जिन उद्योगों का आधार ही इस प्रकार के फेस्टीवल होते हैं वे भविष्य में अपना निर्वाह किस प्रकार करेंगे यह संकट उनके सामने उभर रहा हैं। मौजूदा परिस्थितियों से उबरने के लिए सरकार व व्यापारी प्रबंध कर रहे हैं, सरकार को उन उद्योगों के बारे में भी विचार करना चाहिए जो कि सीजनल कार्यक्रमों पर आधारित हैं। वहीं एक अन्य समुंद्री व्यापार से संबंधित महिला व्यापारी का कहना है कि अगले वर्ष भी प्रारंभिक तीन माह व्यापार ठप्प रहने की आशंका हैं पिछले 20 वर्षों में इतना कम व्यापार उन्होंने नहीं देखा था, जिससे उनकी निराशा और अधिक बढ़ रही हैं। कोविड-19 के केसों में कमी तो आई हैं परंतु उतनी कमी नहीं आई जितना विचार किया जा रहा था, अभी भी प्रतिदिन की औसतन संक्रमितों की संख्या 11,000 आंकी जा रही हैं जोकि संकट कालीन समय में अधिक का आंकडा माना जा रहा हैं। इस साल के बड़े बदलावों में से यह भी एक बहुत बड़ा परिवर्तन होगा जब इस वर्ष साऊथ फ्लोरिडा के संबंधित व्यापारी बिना किसी काम-धंधे के निर्वाह करेंगे।
Comments are closed.