क्रिसमस की संध्या पर सांता की यात्राओं में नहीं लगे कोई प्रतिबंध : सिटी काउन्सिल
- सिटी ने जारी किए प्रस्ताव में केंद्र व राज्य सरकार से अपील की हैं कि कोविड-19 के कारण यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों से सांता क्लॉज को मिले छूट
टोरंटो। बुधवार को सिटी काउन्सिल द्वारा पारित प्रस्ताव में माना गया कि इस वर्ष क्रिसमस की संध्या पर सांता क्लॉज की यात्राओं में कोई भी प्रतिबंध नही आना चाहिए, पूरे देश में लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस बार यह माना जा रहा है कि लाल पोशाक पहने सांता क्लॉज को भी आवा-जाही के लिए रोका जा सकता हैं, परंतु एक प्रार्थना प्रस्ताव में सरकारों से इस बारे में एक छूट जारी करते हुए कहा गया कि लाल पोशाक वाले सभी सांताओं को खुलकर देश में घूमने की अनुमति दी जाएं, जिससे वे बच्चों को मिलने वाली खुशी से वंचित नही हो सके। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष सांता क्लॉज अपनी विशेष पोशाक में कई निकटवर्ती देशों में भ्रमण करते है जिसमें ट्रिनीडैड एंड टोबेगो, आयरलैंड, बेल्जिीयम ओर आस्टेऊलिया आदि प्रमुख हैं इस बार कैनेडा के सभी बच्चे अपने घरों पर ही क्रिसमस का आनंद लेंगे इसलिए भी सांता क्लॉज को यहां आने-जाने की अनुमति देना ही उचित होगा, जिससे छोटे बच्चों का मन सांता के नहीं आने के कारण निराश नहीं हो सके। इस मौके पर यह भी माना जा रहा है कि सांता की मस्ती को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता, इसलिए यह भी अपील की गई हैं कि सांता को कुछ छूट अवश्य दी जाएं जिससे अगले वर्ष तक कुछ पलों की यादें ताजा रह सके। सूत्रों के अनुसार सांता क्लॉज जब अपने रेनडियर के साथ पूरे शहर में घूमेंगे तो यह दृश्य देखने लायक होगा और इस आनंदमयी पल को रोकना उचित नहीं होगा इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कि मामलों में तेजी आने से राज्य में फैले डर को कुछ हद तक कम किया जा सके और लोग मानसिक पीड़ा से ग्रस्त न हो सके।
Comments are closed.