ईटॉबीकोक लोन्ग-टर्म केयर होम का टेक ओवर करेंगी ओंटेरियो की कंपनी
- कैनेडियन इतिहास में पहली बार कोविड-19 प्रकोप के बढ़ोत्तरी को रोकने के लिए पहली बार किसी लोन्ग-टर्म केयर होम का टेकओवर करेगी ओंटेरियो की कंपनी
टोरंटो। राज्य सरकार ने अपनी एक बड़ी घोषणा के अंतर्गत यह बताया कि जल्द ही ईटॉबीकोक लोन्ग-टर्म केयर होम का अधिग्रहण एक कैनेडियन निजी कंपनी द्वारा होगा। सरकार ने यह फैसला 20 निवासियों की मृत्यु के पश्चात लिया, सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार लोन्ग-टर्म केयर होमस की स्थिति बिगडऩे नहीं देंगे, इसके नियंत्रण के लिए अब इसका अधिग्रहण एक निजी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा हैं, जिससे यहां रहने वालों को उचित देखभाल व स्वास्थ्य लाभ मिल सके और भविष्य में होने वाली मौतों को भी नियंत्रित किया जा सके। लोन्ग टर्म केयर मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में मंत्री फुलरटॉन ने स्पष्ट कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों की सुरक्षा है, इसके लिए हम कोई भी कठोर कदम उठाने के लिए तत्पर हैं। सूत्रों के अनुसार गत 12 नवम्बर के पश्चात से लगभग एक माह के अंदर इशींगटन एवैन्यू के निकट स्थित केयर होम में लगातार हो रही मौतों को रोकने के लिए जल्द ही इसका अधिग्रहण एक निजी कंपनी को दिया जाएंगा जिससे उनके प्रचालन से उचित व्यवस्था की जा सके और जल्द ही आधुनिक प्रबंधन द्वारा हो रही मौतों को रोका जा सके। राज्य सरकार से प्र्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस होम केयर में कुल 242 बेडस हैं जिनमें से पिछले एक माह में 63 लोग पॉजिटीव हो चुके हैं, इनके अलावा इस केयर का प्रबंधन 90 स्टाफ मैम्बरों द्वारा किया जा रहा हैं, महामारी बढऩे के पश्चात सरकार ने इस लोन्ग-टर्म केयर होम में सात अन्य प्रबंधन कर्मचारियों की भी नियुक्ति की परंतु यहां की स्थितियां नियंत्रित नहीं हो रही, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह निजी कंपनी लोन्ग-टर्म केयर होम को खरीदेगी, बल्कि प्रकोप के स्थिर होने तक यह प्रबंधन कार्य करेगी। गत 10 दिसम्बर को मंत्रालय की वैबसाईट में इस बारे में अंतिम संदेश जारी किया गया हैं। इस अधिग्रहण के पश्चात यहां रह रहे सभी निवासियों की दिन में दो बार जांच होगी जिससे किसी भी निवासी के लक्षण मिलने पर उसे जल्द से जल्द उपचार के लिए भेजा जा सके।
Comments are closed.