लिंडसे में नवजात की मृत्यु पुलिस गोली से हुई इस बात के पुख्ता प्रमाण नहीं : एसआईयू

- पुलिस जांच दल ने इस बात को सुनिश्चित करते हुए कहा कि मामले की प्रमाणिकता के लिए बंदूकों की जांच, पिकअप ट्रक में लगे खून, पॉस्ट-मार्टम आदि के परिणामों के पश्चात ही कुछ कहा जा सकता हैं।

ओंटेरियो। एसआईयू सूत्रों के अनुसार गत 26 नवम्बर को सिटी ऑफ कवारथा लेकस में ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस के कुछ अधिकारियों द्वारा की गई गोलीबारी के कारण एक 33 वर्षीय व्यक्ति उसका लगभग एक वर्षीय बेटे की मौत हो गई, परंतु अभी तक इस बात के कोई भी पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाएं हैं, शिशु की मौत घटना के दो दिन बाद हो गई थी, जबकि युवक को अस्पताल में लाया गया, जहां पिछले सप्ताह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्ट मार्टम में भी यहीं स्पष्ट हुआ कि शिशु की मौत 28 नवम्बर को हुई जबकि युवक की मौत गत 4 दिसम्बर को हुई। मामले की वास्तविक जांच के लिए एसआईयू की टीम को सुनिश्चित किया गया। जांच दल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन संबंधित अधिकारियों की बंदूको को सेंटर ऑफ फॉरेन्सीक साईंसस (सीएफएस) में भेजा हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं जिसके पश्चात ही कोई घोषणा की जाएंगी। एसआईयू टीम का कहना है कि सबसे पहले इस बात की जांच होगी कि युवक को रोकने के लिए चलाई गई गोली के कारण शिशु की मौत कैसे हो गई, इसके लिए जितनी संबंधित चीजों की जांच करवानी पड़े वो करवाई जाएंगी। इसके लिए उस समय लगभग 12 प्रत्यक्षदर्शियों से भी विस्तृत चर्चा हो रही हैं। ज्ञात हो कि एसआईयू उन सभी मामलों की उचित जांच करता हैं जो उसके दायरे में आते हैं इसके लिए वे किसी भी मौत, गंभीर चोटें, यौन उत्पीडऩ आदि के मामलों का सटीक परिणाम प्रस्तुत करते हैं इसमें कोई भी संदेह नहीं हैं।

You might also like

Comments are closed.