विवादों के पश्चात वित्त मंत्री ने टाला कैरीबीन वकेशन

- वित्तमंत्री रॉब फिलीप्स ने यह स्पष्ट किया कि लोगों की प्रतिकूल प्रतिक्रिया के पश्चात उन्होंने अपनी होलीडेज यात्रा को स्थगित कर दिया हैं

ओंटेरियो। ओंटेरियो के वित्तमंत्री रॉब फिलीप्स ने अपने ट्विटर संदेश में यह स्पष्ट कहा कि उन्होंने अपनी कैरीबीन आईलैंड पर छुट्टियां बिताने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों इस समाचार के पश्चात कि वित्तमंत्री रॉब अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने कारीबीन जा रहे हैं, चारों ओर उनकी बहुत अधिक निंदा होने लगी, स्थानीय लोगों ने उनकी सोशल साईट पर टिप्पणियां लिखी कि महामारी काल में जहां सरकार आम जनता को घर से बाहर निकलने से मना कर रही हैं वहीं राज्य के वित्तमंत्री घूमने जा रहे हैं। इस बारे में स्वयं प्रीमियर डाग फोर्ड ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि वित्तंत्री का यह निर्णय बेहद निराशाजनक हैं, वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए कार्यों का असर आम जनता पर अवश्य पड़ता हैं और यदि वे ऐसा कर रहे हैं तो उन्हें इसे रद्द करना चाहिए। फोर्ड ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय में इस बारे में एक लिखित संदेश जारी करने के लिए भी कहा हैं जिसमें उन्होंने वित्तमंत्री रॉब फिलीप्स से इस यात्रा को टालने की अपील की हैं, सूत्रों के अनुसार अत्यधिक दबाव के पश्चात ही रॉब ने यह निर्णय लिया हैं और अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया हैं। रॉब ने यह भी माना कि अभी फिलहाल उन्होंने अपनी इस यात्रा के बारे में प्रीमियर डाग फोर्ड के कार्यालय को कोई जानकारी नहीं दी थी, जिस कारण से सरकार पर यह आरोप लगाना कि उनके स्वयं के मंत्री घूमने जा रहे हैं और जनता को बाहर निकलने से रोका जा रहा हैं बिल्कुल बेबुनियाद हैं, फिलीप्स ने यह भी कहा कि उनकी यात्रा 13 दिसम्बर को सुनिश्चित की गई थी, जिसका पूरा खर्च वह स्वयं उठाने वाले थे जिसकी योजना पिछले वर्ष ही बना ली गई थी और वे यात्रा में जाने से पूर्व अवश्य ही प्रीमियर के कार्यालय में इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवातें, परंतु अब इसे रद्द ही कर दिया गया हैं तो इसकी जानकारी देने का कोई सवाल ही नहीं उठता। रॉब ने यह भी कहा कि इसकी जानकारी भी दुविधा पूर्ण स्थिति में ही सार्वजनिक की गई थी, जिसे अब पूर्णत: स्थगित कर दिया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.