एक्टॉन हाऊस में लगी आग में महिला की मौत : पुलिस
- पुलिस सूत्रों के अनुसार भयंकर आग से महिला को बचाकर पहुंचाया गया अस्पताल, परंतु उपचार के दौरान हुई महिला की मौत
टोरंटो। हालटन प्रांतीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रात: 9:20 पर कॉबेलहिल रोड़ स्थित एक घर में अचानक आग लग गई जिसमें एक महिला की मौत की पुष्टि की गई हैं। अग्निशमन बचाव दल के अनुसार आग इतनी तेज थी कि जल्द ही पूरे घर में फैल गई, जिसमें एक महिला के फंसने से वह बुरी तरह से जल गई, जिसे बचाकर जल्द ही अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आग लगने के तुरंत बाद ही 911 पर आपात फोन किया गया कि एक घर से धुंआ निकल रहा हैं, बचाव दल ने यह भी माना कि घर की बालकॉनी बहुत अधिक छोटी होने के कारण महिला को बचाने में देरी हुई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के और घायल होने की संभावना हैं जिसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया हैं। परंतु 75 वर्षीय बुर्जुग महिला के अधिक जल जाने के कारण वह बच नहीं पाई। पुलिस ने यह भी माना कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं, परंतु जल्द ही फायर मार्शल द्वारा जांच आरंभ कर दी जाएंगी और इसके वास्तविक कारणों का पता लगा लिया जाएगा।
Comments are closed.