सांसद कमल खेरा ने दिया संसदीय पद से इस्तीफा

- अपने पिता की मौत के पश्चात अमेरिका यात्रा से लौटी सांसद ने की यह घोषणा - कमल खेरा ने कहा कि इस समय देश को सांसदों की नहीं नर्सों की अधिक आवश्यकता इसलिए दिया इस्तीफा, देगी अस्पताल में नर्स सेवाएं

ब्रैम्पटन। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले कुछ दिनों में कैनेडा के कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया, उसमें से एक नाम पश्चिमी ब्रैम्पटन की सांसद कमल खेरा का भी हैं जिन्होंने पिछले कुछ दिनों के अंतराल में ही पहले अपने अंकल और कुछ दिन पश्चात अपने पिता को कोविड-19 के संक्रमण में खो दिया, ज्ञात हो कि उनके पिता की मृत्यु वाशिंगटन में सितम्बर माह में ही हो गई थी, परंतु यात्राओं में प्रतिबंध के कारण वह उनके अंतिम संस्कार में नही जा पाई, जिसके कारण वह पिछले दिनों अमेरिका में अपने परिजनों से मिलकर आई। उन्होंने वापस लौटकर सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में वह संसदीय कार्यों में भाग नहीं ले सकेगी और उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया हैं। जिसके पश्चात अब वह खुलकर कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर सकेगी। ज्ञात हो कि सांसद बनने से पूर्व कमल खेरा एक प्रशिक्षित नर्स रह चुकी हैं, उन्होंने कहा कि इस समय देश को सांसदों की नहीं नर्सों की अधिक आवश्यकता है जिसके लिए उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। खेरा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद पद पर रहते हुए वह कई ऐसे कार्य नहीं कर सकती जिसकी इस समय आम जनता को बहुत अधिक आवश्यकता हैं, यदि वे समय पर अमेरिका में चिकित्सा सेवाएं दे सकती तो आज शायद उसके पिता जीवित होते, परंतु वह समय पर ऐसा नहीं कर सकी। मार्च में सबसे पहले जिस सांसद को कोविड-19 संक्रमण हुआ उसमें से कमल खेरा का नाम सर्वोपरि हैं और उन्होंने डटकर इस संक्रमण का सामना किया और बिल्कुल स्वस्थ्य होकर दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि यद्यपि देश में वैक्सीन की कार्यवाही आरंभ हो चुकी हैं, परंतु इसके लिए भी अभी भी कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण लोगों की मृत्यु हो रही हैं और इससे संबंधित मंत्री या अन्य कार्य क्षेत्रों में रहने वाले लोग यदि यहीं समझे कि इस समय आम लोगों को किसकी आवश्यकता हैं तो उचित होगा और वे अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सा क्षेत्र में आगे आएं तभी यह समस्या जल्द से जल्द समाप्त करने में सरकार को मदद मिल सकेगी। इसी प्रकार मनीटोबा सांसद निकी एशटॉन ने भी अपने कैबीनेट पद को ग्रीस यात्रा के लिए त्याग दिया, जिसके लिए उन्होंने बताया कि परिजनों के गंभीर बीमार होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।

You might also like

Comments are closed.