अल्बर्टा हैलीकॉप्टर क्रेश में मारे गए एक ही परिवार के चार सदस्य
अल्बर्टा । नववर्ष के पहले रविवार पर हुई दु:खद दुर्घटना में पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरी अल्बर्टा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की गई हैं। मृतकों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें 45 वर्षीय बाडे बालीस्की, 37 वर्षीय आउबरी और उनके दो मासूम बच्चों 8 वर्षीय ज्वैल और 2 वर्षीय फ्लेयर के रुप में दी गई हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस परिवार में तीन और बच्चे हैं जिनमें 16 वर्षीय चैवेवे, 14 वर्षीय रेमींगटन और 12 वर्षीय इन्डीया जो घर पर ही होने के कारण बच गए। ग्रेंड प्रेयरी के 45 किलोमीटर दूर यह परिवार कृषि कार्यों में लगा था और सुखद जीवन यापन कर रहा था, परिजनों के अनुसार तीन नाबालिग बच्चों ने एक ही दिन में अपने माता-पिता और दो छोटे बहन भाई को खो दिया, ईश्वर उन्हें इस दु:खद घड़ी को झेलने की शक्ति प्रदान करें। दुर्घटना के कारणों की जांच हो रही हैं। ज्ञात हो कि मृतका आउबरी स्थानीय सांसद क्रिश वारकेन्टीन की चचेरी बहन थी और उनका पूरा परिवार ही क्षेत्र में कई कार्यों के साथ जुड़े होने के कारण प्रख्यात था। मीडिया को दिए अपने बयान में सांसद क्रिश ने बताया कि यह घटना सभी को हिला देने वाली है, यह परिवार कॉफी का उत्पादन करता था और सदैव अपने मित्रों और परिजनों को यहीं कहता था कि उनका द्वार हमेशा सभी के लिए खुला हैं, पीड़ा की बात यह है कि अभी गत 19 दिसम्बर को ही परिवार ने मृतक जोड़े की 20वीं शादी की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई थी। कृषि कार्यों के अलावा आउबरी अन्य कार्यों से भी जुड़ी महिला थी और उसका पति वाडे भी परिवार की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयासों में लगा रहता था। पूरे क्षेत्र मेें भी इस दुर्घटना को लेकर भारी निराशा व्याप्त हो गई हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि दुर्घटना की जांच आरंभ कर दी गई हैं और यदि इस घटना में कोई भी दोषी पाया गया तो उसे अवश्य ही दंड मिलेगा, वैसे स्थानीय लोग परिवार के बच्चों की मदद के लिए दिल से आगे आएं हैं और हरसंभव मदद का प्रयास भी कर रहे हैं।
Comments are closed.