एलेन एक्सप्रेसवे पर भिड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली, पीड़ित युवक की हालत गंभीर
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार टोरंटो के हाईवे 401 के निकट ट्रैक्टर-ट्रॉली की भंयकर भिड़त में घायल हुए युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि 3 बजे हुई यह दुर्घटना एलेन रोड़ ओवरपास पर घटी, जिसमें वाहनों के भिड़ने के पश्चात उनमें आग लग गई। जानकारों के अनुसार दुर्घटना इतनी अधिक भयंकर थी कि ट्रॉली में बैठा युवक बुरी तरह से घायल हो गया और उसे संभलने का समय ही नहीं मिल पाया। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार घायल युवक का पैर कैब में फंस गया था जिसके कारण वह दुर्घटना ग्रस्त वाहन से बाहर नहीं निकल सका और बुरी तरह से जल गया। घायल युवक को सनीब्रुक अस्पताल में भर्ती करवाया गया ताकि उसके जीवन को जल्द ही बचाया जा सके। ओपीपी ने यह भी बताया कि हाईवे 401 को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था जिसे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के हटा दिए जाने के पश्चात खोल दिया गया। परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एलेन ओवरपास में दुर्घटना को लेकर सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं और जल्द ही रास्ते की सफाई को लेकर भी उचित प्रबंध किए गए हैं। दुन्नाह ने बताया कि अगली सुबह अन्य चालकों को इस दुर्घटना के कारण कोई समस्या नहीं उत्पन्न होने दी जाएंगी इस बात का भी ख्याल रखा गया हैं।
Comments are closed.