टीम हॉर्टन ने लॉन्च की नई डार्क रोस्ट कॉफी
- टीम हॉर्टन अपनी फूड चेन में पुराने डार्क कॉफी के स्वाद की वापसी करके नये वर्ष में मचाएगा तहलका
टोरंटो। प्रख्यात फूड चेन टीम हॉर्टन ने नववर्ष पर अपने नए उत्पाद की घोषणा करते हुए कहा कि अब से उनके रेस्टॉरेंटस में लोगों को डॉर्क रोस्ट कॉफी का नया स्वाद भी मिलेगा, देश के सभी टीम हॉर्टनस में कॉफी के साथ साथ, डागनटस और ब्रेकफास्ट की भी सुविधा उपलब्ध की जा रही हैं। मौजूदा वर्ष में टीम हॉर्टन अपने नए ग्राहकों को बढ़ाने के लिए यह सुविधा आरंभ कर रहा हैं। इस नए वर्ष का आगाज फूड कंपनी नई घोषणाओं के साथ कर रहा हैं, जानकारों के अनुसार अब केवल प्राकृतिक उत्पादों का ही प्रयोग होगा ग्राहकों को नाश्ते में ताजा अंड़ों का सैन्डविच ओर प्राकृतिक स्मोकड बैकॉन सर्व किया जाएगा। कंपनी का यह भी कहना है कि इस वर्ष से नकली रंगों, फ्लेवरस और अन्य उत्पादों का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दिया गया हैं। ज्ञात है कि कंपनी ने माना कि डार्क रोस्ट कॉफी का टेस्ट लोगों को अभी तक याद हैं और उसकी मांग को देखते हुए देश के सभी श्रृंखलाओं में इसे आरंभ करने की घोषणा की गई है जो इसी सप्ताह से आरंभ हो जाएंगी। यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी ने ही वर्ष 2014 में सबसे पहले डार्क रोस्ट कॉफी को आरंभ किया था। जिसके फ्लेवर में तीन वर्ष पश्चात कुछ बदलाव किया गया और अब इस वर्ष से इसके नए अवतार को भी प्रस्तुत करते हुए यहीं आशा की जा रही हैं इसका स्वाद भी लोगों को पसंद आएंगा और वे बढ़ चढ़कर इसके स्वाद का आनंद उठाएंगे। टीम हॉर्टन के निदेशक केवीन वेस्ट ने बताया कि लोगों को कॉफी के नेचुरल स्वाद की महक ही यहां अवश्य खींचकर लाएंगी और डार्क रोस्ट कॉफी का असली स्वाद लेने के लिए इसके चाहने वाले अवश्य यहां आएंगे।
Comments are closed.