ब्रैम्पटन में जल्द ही खुलेगा कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर : मेयर
ब्रैम्पटन। मेयर पैट्रीक ब्राउन ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब ब्रैम्पटन में स्थानीय लोगों के लिए एक नया आईर्सोलेशन सेंटर खुलने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि लगभग एक वर्ष बीत जाने के पश्चात महामारी से लड़ रहे ब्रैम्पटन को अब एक नया पृथक आईसोलेशन सेंटर मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए मेयर पैट्रीक ब्राउन ने बताया कि जल्द ही पूरे ब्रैम्पटन में तीन नए आईसोलेशन सेंटरों का निर्माण होगा। उन्होंने यह भी माना कि पिछले दिनों कई बार यहां के स्थानीय लोगों को आईसोलेशन के लिए भारी संकट का सामना करना पड़ा और जिन लोगों को घर में आईसोलेशन होने में परेशानी आ रही थी उनकी समस्या और अधिक बढ़ गई। अब ऐसे लक्षण वाले संक्रमित मरीज आसानी से अपने घर के निकटवर्ती आईसोलेशन सेंटर में स्वयं को आईसोलेशन कर सकते है। ब्राउन ने यह भी कहा कि इससे न केवल ब्रैम्पटन बल्कि मिसिसॉगा और टोरंटो को भी गहरा लाभ होगा। ज्ञात हो कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 42 मिलीयन डॉलर का वित्तीय सहयोग करेगी, जिनका प्रचालन सिटी की नगरपालिकाओं द्वारा होगा। ब्राउन ने यह भी बताया कि सबसे पहले ब्रैमेलिया और उत्तर पूर्व ब्रैम्पटन में कोविड-19 से बचाव हेतु आईसोलेशन सेंटर तैयार किए जाएंगे उसके पश्चात अन्य योजनाओं को भी जल्द ही कार्यरुप दिया जाएगा। ब्राउन ने मीडिया को बताया कि यदि आप घर में दो या तीन प्राणी रहते है तो इस संक्रमण को ठीक करने में सभी उचित प्रकार से नियमों का पालन कर लेतें, परंतु यदि एक घर में 10 या उससे अधिक परिजन रहते है तो उनका दूर-दूर रहना संभव नहीं इसके लिए संक्रमित व्यक्ति को अवश्य ही आईसोलेशन सेंटर का सहारा लेना होगा तभी इस संक्रमण को कम करने में सार्थक कदम उठाएं जा सकेगें। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार और सिटी ऑफ ब्रैम्पटन सदैव ही तत्पर हैं इसी श्रेणी में इस योजना को साकार रुप देने के लिए प्रस्ताव को मंजूर किया गया हैं।
Comments are closed.