ब्रिटेन के लिए प्रतिबंधित हवाई यात्राओं को बढ़ाने पर कोई विचार नहीं : मार्क गारन्यू
औटवा। ब्रिटेन में फैल रहे स्टे्रन कोविड-19 को लेकर अभी भी कई प्रकार की भ्रातियां फैलाई जा रही हैं, जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि ब्रिटेन जानी वाली सभी प्रतिबंधित हवाई सेवाओं को और अधिक समय के लिए बढ़ाया नहीं जा सकता, इसके लिए टेस्टींग योजना में ही और अधिक सुधार करते हुए इसे कारगर बनाया जाएगा, गारन्यू ने माना कि इस समय कोविड-19 के दूसरे चरण के कारण पूरा देश फिर से बेहाल हो रहा है और लोगों के मध्य सरकार को एक बार फिर से भय का माहौल समाप्त करना होगा, इसके लिए सबसे कारगर बचाव उपाय टेस्टींग हैं जिसे अपनाते हुए हम हर प्रकार के संक्रमित वायरस पर नियंत्रण प्राप्त करेंगे। गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि हवाई अड्डों पर ही बड़े से लेकर बच्चों तक की टेस्टींग को अनुमति प्रदान की गई हैं, जिससे सभी को इसका लाभ मिलेगा और टेस्टींग की प्रमाणिकता पर ही रोगी का उपचार समय से हो सकेगा और सभी लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। सूत्रों के अनुसार कैनेडा के स्थान पर कई अन्य देशों में टेस्टींग की रिपोर्ट 96 घंटों में आती हैं जबकि कैनेडा में यह रिपोर्ट केवल 76 घंटों में आ जाती हैं जिससे भी यह माना जा रहा है कि कैनेडा अपने अति आधुनिक प्रयोगों के कारण इस समय लोगों को भरपूर स्वास्थ्य लाभ देने का वचन निभा रहा है। लेकिन अभी भी परिवहन मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि संभव हो सके तो अपने घरों पर ही रहें जिससे आप सुरक्षा के साथ साथ अन्य कार्यों में भी बढ़ोत्तरी प्रदान कर सके। केंद्र सरकार की इस घोषणा के पश्चात कंसरवेटिव परिवहन समीक्षक स्टेफेनिए कुशी ने कहा कि सरकार की यह घोषणा पूर्णत: अर्थपूर्ण है इस प्रकार की गलती हमने चीन के समय भी की थी जिसके पश्चात देश में जो हालत बने वे सब जानते हैं और उसी प्रकार इस बार फिर से सरकार ब्रिटेन के प्रति लापरवाह हो रही हैं और केवल टेस्टींग पर पूरा समर्थन दे रहे है, जोकि गलत है। इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए इसके मूल कारणों को जाने उसके पश्चात ही इसके प्रति कुछ प्रतिबंधित छूटों की घोषणा की जानी चाहिए।
Comments are closed.